Thursday, July 10, 2025
Covid 19govtकोरबा न्यूज़खेलछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपाजुर्मदिल्लीधर्मपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीबिज़नेसबिलासपुरब्रेकिंग न्यूज़रायपुरराष्ट्रीय समाचारविशेष समाचारशिक्षासियासतस्वास्थ्य

अयोध्यापुरी चौक मे दिन दहाड़े चाकूबाजी की घटना से एक युवक घायल हो गया।

कोरबा-

दर्री थानां अन्तर्गत आने वाले अयोध्यापुरी चौक मे दिन दहाड़े चाकूबाजी की घटना से एक युवक घायल हो गया। दरअसल अयोध्यापुरी चौक स्थित मंदिर बतौर पुजारी का कार्य केरने वाले दो सगे भाइ वेदप्रकाश दुबे व भुनेश्वर दुबे के मध्य किसी विषय को लेकर विवाद हो रहा था।

जिसे शांत कराने का प्रयाश करते हुए बीच बचाव में अयोध्यापुरी निवासी विकास सिंह को वेद प्रकाश ने सब्जी काटने के चाकू से पेट पर वार कर घायल कर दिया।
घटना कि जानकारी मिलते ही घायल को दर्री पुलिस ने समय रहते NTPC के विभागीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ विकास की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
घटना को अंजाम देने के बाद भी आरोपी युवक द्वारा पूरे मोहल्ले में अभद्रता पूर्ण व्यवहार करते हुए गाली गलौच भी करने लगा।
112 की टीम द्वारा आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।