Monday, January 26, 2026
Latest NewsUncategorizedछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजुर्मदिल्लीदेश – विदेश

हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा,पुलिस ने सात युवती और दो युवकों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में एक हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। पुलिस ने देह व्यापार के धंधे में लिप्त सात युवतियों और दो युवकों को गिरफ्तार किया है। ये लड़कियां उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में रहने वाली है। बताया जा रहा है कि इन्हें टेलीकॉलिंग की नौकरी का झांसा देकर राजधानी बुलाया गया था। बहरहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

जानकारी के अनुसार शहर के मधुबन नगर पुलिस को देह व्यापार की सुचना पिछले कुछ दिनों से मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस ने एक मकान में छापा मारा। इस दौरान कई युवक व युवतियां आपत्तिनक हालात मिले। जिसके बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसमें दो युवक व सात युवतियां शामिल है।

बताया जा रहा है कि इन युवतियां टेलीकालिंग का काम करने के लिए राजधानी आई हुई थी। लेकिन सैलरी इतनी कम थी कि गुजारा करना मुश्किल हो रहा था। इसी दौरान उनके सहेलियों ने उन्हें सेक्स रैकेट में शामिल होने की सलाह दी। जिसके बाद ये इस धंधें में शामिल हो गई