Monday, January 26, 2026
Latest NewsUncategorizedकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़

कोरबा : नोनबिर्रा सचिव मुख्यालय से नदारत, राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदुर न्याय योजना के फॉर्म लेकर भटक रहे ग्रामीण

सचिव की लापरवाही से पंचायत के काम अटके।

 

करतला : करतला जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले पंचायत सचिव अपने कार्यो के प्रति कितने संवेदनशील है इस बात का पता उनके मुख्यालय से नदारत रहने से ही चल जाता है। ग्राम पंचायत नोनबिर्रा में पदस्त सचिव भरत पटेल मुख्यालय में नही रहते जिसकी वजह से ग्रामीणजन सामान्य कार्यो को कराने के लिए सचिव आवास के चक्कर काटने को मजबूर है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें राशन, पेंशन, जन्म-मृत्यु सहित कई प्रकार के कार्यो के लिए सचिव से प्रमाण पत्र लेने पड़ते है जिसके लिए सचिव की तलाश की जाती है। ग्रामीणों द्वारा सचिव को फोन करने पर फोन भी रिसिव नहीं करते हैं ना ही सचिव मुख्यालय में रहते जिसकी वजह से उन्हें भटकना पड़ता है। राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदुर न्याय योजना खव फॉर्म लेकर भटक रहे ग्रामीण। जिला कलेक्टर ने सचिवों को मुख्यालय में रहने की सख्त हिदायत दी है इसके बावजूद सचिव अपने आरामदायक समय में मुख्यालय पहुंचने से बाज नही आ रहे है। वही ऐसे सचिवों के खिलाफ कार्यवाही नही होने से विकास कार्य बाधित हो रहा है। वही खबर में सचिव का पक्ष जानने उन्हें फोन किया गया तो उन्होंने फोन नही उठाया।