Thursday, July 10, 2025
Latest NewsUncategorizedछत्तीसगढ़ न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़

प्यार के जाल में फंसाकर बनाया अश्लील VIDEO…. फिर किया वायरल…. शादी का झांसा देकर बार-बार किया जबरदस्ती दुष्कर्म…. फिर जो हुआ…..

धमतरी।️ दुष्कर्म करने एवं अश्लील फोटो वायरल करने वाला आरोपी को अपराध कायमी के चंद घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया है।️ प्यार करने का झांसा व प्रलोभन देकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया।️ आरोपी ने अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया।️ भादवि, आईटी एक्ट एवं पॉक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। प्रार्थिया थाना कांकेर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इतवारी बाजार धमतरी निवासी अयान खान उर्फ आदिल ने उसे बहला-फुसलाकर, प्यार करने का प्रलोभन देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर दुष्कर्म किया तथा अश्लील फोटो को सोशल मीडिया में वायरल कर बदनाम किया।

प्रार्थिया की लिखित रिपोर्ट पर थाना कांकेर में बिना नंबरी अपराध पंजीबद्ध कर घटनास्थल थाना सिटी कोतवाली धमतरी क्षेत्र का होना पाए जाने से अग्रिम विवेचना कार्यवाही हेतु प्राप्त हुई। जिस पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 404/21 धारा 376 भादवि एवं सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 66डी 67ए पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। महिला व सायबर संबंधी गंभीर अपराध की रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने थाना प्रभारी सिटी कोतवाली को त्वरित कार्यवाही करते हुए नामजद आरोपी की पता तलाश कर गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया।