Saturday, April 19, 2025
Latest NewsUncategorizedकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़

कोरबा :- कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर के द्वारा सुतर्रा से पंखा दफाई बाईपास सड़क का किया गया भूमि पूजन

कोरबा/रितेश गुप्ता : कोरबा जिला के बांकीमोंगरा क्षेत्र की जनता एवम जनप्रतिनिधियों के द्वारा लबें समय से मांग सड़क हेतु मांग किया जा रहा था ! पिछले 4-5 सालों से स्थानीय पार्षदों, ग्रामीणों , व्यापारियों द्वारा ज्ञापन सौपकर, कई बार चक्काजाम, हड़ताल, बरसात के समय गड्डों पर पौधों रोपण करके अनोखा प्रदर्शन जैसे कई प्रशासनिक अधिकारी, एसईसीएल को ज्ञापन सौपा गया था ! जिसकी वजह से ही आज दिनांक को नवरात्रि के प्रथम दिन शुभ अवसर पर माता रानी की कृपा से 11 बजे बांकीमोंगरा के दो नबंर के पास कटघोरा क्षेत्रीय विधायक पुरुषोत्तम कंवर के द्वारा सुतर्रा रोड़ मोड़ से पंखा दफाई बाईपास मेन रोड का भूमि पूजन कर कार्य प्रारंभ किया गया। विधायक पुरुषोत्तम कंवर, के अलावा वार्ड पार्षद शैल कुमारी राठौर ,एल्डरमैन परमानंद सिंह, विधायक प्रतिनिधि अखिलेश सिंह, एवम् समस्त वार्डवासी मौजूद थे ।