Saturday, April 19, 2025
Latest NewsUncategorizedछत्तीसगढ़ न्यूज़बिलासपुरब्रेकिंग न्यूज़

छत्तीसगढ़ : विधायक शैलेष पांडे की सहृदयता, पत्रकार तपन गोस्वामी के घर पहुँच जाना हालचाल. अच्छे इलाज के लिए दिया आश्वासन, सदभाव पत्रकार संघ ने जताया आभार

बिलासपुर/रितेश गुप्ता: बिलासपुर विधायक शैलेष पांडे ने सहृदयता का परिचय देते हुए गुरूवार को वरिष्ठ पत्रकार तपन गोस्वामी के निवास पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की और पत्रकार के स्वास्थ्य का हालचाल जाना! श्री पांडे ने पत्रकार तपन गोस्वामी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए उनके आगे के इलाज के लिए मोबाइल फोन पर चिकित्सक से चर्चा की! उन्होंने तपन गोस्वामी के इलाज के लिए हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया! इस अवसर पर सदभाव पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष आर डी गुप्ता, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी, प्रदेश सचिव उमाकांत मिश्रा, संभाग अध्यक्ष विनय मिश्रा, जिला अध्यक्ष पंकज खंडेलवाल, बिलासपुर प्रेस क्लब के पूर्व उपाध्यक्ष मनीष शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे! सदभाव पत्रकार संघ के पदाधिकारियों ने विधायक श्री पांडे को पूर्व में दी गई सहायता के लिए उनका आभार व्यक्त किया! सदभाव पत्रकार संघ के सदस्यों ने इस मौके पर विधायक शैलेष पांडे को जानकारी दी की पत्रकार तपन गोस्वामी पर हमला करने वाले असामाजिक तत्वों पर अब तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिसपर गहरी नाराजगी जताते हुए विधायक ने इस संबंध में पुलिस के आला अधिकारियों से चर्चा करने की बात कही! गौरतलब है कि चार माह पूर्व पत्रकार तपन गोस्वामी पर घर लौटते समय कुछ असामाजिक तत्वो ने जानलेवा हमला कर दिया था!