Monday, January 26, 2026
Latest Newsब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़ : मणिपुर की भाजपा सरकार की विदाई तय, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता ओकराम इबोबी कल पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा

नई दिल्ली: मणिपुर में बीजेपी की सरकार गिरना तय हो गया है। दरअसल, बीजेपी के 3 विधायकों ने इस्तीफा देकर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। विधायकों एस सुभाषचंद्र सिंह, टीटी हाओकिप और सैमुअल जेंदई ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है और कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। इसके अलावा नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन से समर्थन वापस ले लिया है।

एनपीपी के वाई जॉयकुमार सिंह, एन. कायसी, एल जयंत कुमार सिंह और लेटपाओ हाओकिप ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। टीएमसी के टी रॉबिन्द्रो सिंह और निर्दलीय विधायक शहाबुद्दीन ने भी बीजेपी से समर्थन वापस ले लिया है।
सूत्रों के अनुसार सभी विधायकों ने कांग्रेस को समर्थन दे दिया है। और कल पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओकराम इबोबी सिंह गवर्नर से मिलकर सरकार बनाने के लिए अपना दावा पेश करेंगे।