Wednesday, July 9, 2025
Covid 19govtकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपाजुर्मपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीराष्ट्रीय समाचारस्वास्थ्य

शहर की सुरक्षा के लिए चौक चौराहों का लिया गया व्यवस्था जायजा, CSEB एवं रात्रि का गस्त पॉइंट में लगे जवानों को दिया गया सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश

कोरबा

शहर की सुरक्षा के मद्देनजर कोरबा जिले के जिला कलेक्टर श्रीमती रानू साहू एवं पुलिस कप्तान श्री भोज राम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री योगेश साहू के द्वारा शहर के प्रमुख चौक चौराहे, कोसा बाड़ी चौक, सुभाष चौक, घंटाघर, मुड़ापार, बुधवारी, टीपी नगर चौक, सुनालिया चौक, अग्रसेन चौक, पुराना बस स्टैंड चौक आदि जगहों एवं सराफा लाइन, मेन मार्केट की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। भ्रमण के दौरान निरीक्षक सनत सोनवानी थाना प्रभारी कोतवाली, उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी रामपुर, उप निरीक्षक आशीष सिंह चौकी प्रभारी सीएसईबी एवं रात्रि गश्त पॉइंट में लगे जवानों को सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।