जिला पंचायत सदस्य बलरामपुर श्रीमती बेला मरकाम ने बरियों में महाविद्यालय खुलवाने हेतु प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को सौपा ज्ञापन..
जिला पंचायत सदस्य बलरामपुर श्रीमती बेला मरकाम ने बरियों में महाविद्यालय खुलवाने हेतु प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को सौपा ज्ञापन
बलरामपुर : विदित है कि उपतहसील बरियों में अभी तक महाविद्यालय कॉलेज ना होने के कारण विद्यार्थियों को इधर उधर भटकना पड़ता है .जबकि बरियों उपतहसील के आस पास बड़ी संख्या में ग्राम पंचायतों के लोग निवासरत है एक बड़ी आबादी को कई किलोमीटर अम्बिकापुर या रामपुर जाना पड़ता है
इसी समस्त परेशानियों को देखते हुए जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बेला प्रभात मरकाम आज प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जी के निजी निवास जा कर मुलाकत किये और अपने जिला पंचायत क्षेत्र के तमाम बुनियादी सुविधाओं में जो कमी आ रही है उन सभी समस्याओं को माननीय प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस मोहन मरकाम को अवगत कराए एवम् बरियों में महाविद्यालय खुलवाने के लिये ज्ञापन दिए और माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी से आग्रह किये की इसको मुख्यमंत्री तक पहुँचाये ताकि ये समस्या का निपटारा जल्दी हो सके
जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रभात बेला मरकाम जी के साथ उनके पति डिप्टी कलेक्टर तुलसीदास मरकाम जी भी उपस्थित थे
श्रीमती मरकाम जी ने कहा ग्राम बरियों में महाविद्यालय खुल जाए ताकि बच्चों को ज्यादा दूर ना जाना पड़े..हम सब क्षेत्रवासियों को विश्वास है कि हमारी मांग जल्द पूरा होगा !!