Thursday, July 10, 2025
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorized

नए जिले बिग ब्रेकिंग: 1 जनवरी से नए जिले आ जाएंगे अस्तित्व में, गठन की प्रक्रिया शुरू, सरकार ने कलेक्टरों से दो महीने में दावा आपत्ति का निराकरण कर मांगा अभिमत, राजपत्र में 20 अक्टूबर को प्रकाशन भी

रायपुर, 22 अक्टूबर 2021 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा घोषित चार नए जिले एक जनवरी से अस्तित्व में आ जाएंगे। पता चला है, सरकार ने अफसरों से कह दिया है कि नए साल में नए जिले की तैयारी करें। इसी दृष्टि से नए जिले के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। 20 अक्टूबर को नए जिले का राजपत्र में प्रकाशन हो गया। इसके अगले दिन 21 अक्टूबर को राजस्व विभाग ने राजनांदगांव, जांजगीर, बलौदाबजार और रायगढ जिले के कलेक्टरों को पत्र भेज कहा है कि नए जिले के संबंध में दावा आपत्ति मंगा कर उसका निराकरण कर 21 दिसंबर तक अपना अभिमत भेजे।

मुख्यमंत्री ने 15 अगस्त को चार नए जिले बनाने का ऐलान किया था। इनमें सक्ती, मनेंद्रगढ़, मानपुर – मोहला और सारगंढ शामिल हैं। इनमें से मनेंद्रगढ़ का अभी प्रक्रियाधिन है। राजस्व विभाग के अफसरों का कहना है, कुछ प्रक्रियाओं के चलते मनेंद्रगढ़ जिले का नोटिफिशन नहीं हो पाया है। जल्द ही राजपत्र में प्रकाशित कर उसकी भी कार्रवई प्रारंभ हो जाएगी। चार नए जिले बनने के बाद छत्तीसगढ़ में नए जिलों की संख्या बढ़कर 32 हो जाएगी। अभी 28 जिले हैं।