कोरबा जिले की कोरबा से कुसमुंडा तक के सडक के लिये SECL ने कलेक्टर को सौपा 39.84 करोड रूपये का चेक सडक निर्माण मे बढेगी रफ्तार
एसईसीएल ने हरदी बाजार से तरड़ा एवं सर्वमंगला होते हुए इमली छापर तक कुल 27.19 किलोमीटर तक के रोड निर्माण के लिए अपना पहला वित्तीय सहयोग जिला कलेक्टर को दिया है। एसईसीएल ने अपने कुल व्यय में से आज 39.84 करोड़ की पहली किस्त जिला कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल को सौंपा है। इस अवसर पर एसईसीएल की तरफ से महाप्रबंधक (सिविल) मुख्यालय बिलासपुर श्री व्हीपीएस भल्ला, मुख्य प्रबंधक (सिविल) मुख्यालय बिलासपुर श्री एससी महाराणा, एसओ (सिविल) कोरबा क्षेत्र श्री डीके दीक्षित उपस्थित रहे। आपको बता दें कि जिले में 199.20 करोड़ रुपए के 27.19 किलोमीटर के सड़क का निर्माण होना है जिसकी पहली किस्त आज एसईसीएल द्वारा दी गई। इस सीमेंट कंक्रीट सड़क के निर्माण के बाद लोगों को सुविधाएं तो मिलेगी ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी भी आएगी।