Thursday, July 10, 2025
Covid 19Latest Newsकोरबा न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़विशेष समाचारशिक्षास्वास्थ्य

कटघोरा- दो वर्षो मे भी नही बन पाया गौरवपथ त्यौहार मे उड रहे धुल गुब्बार सडक पर लग रहा है सब्जी बाजार प्रशासनिक अनदेखी पढे पुरी खबर..

कटघोरा– 06 करोड 46 लाख की लागत से बन रहे गौरव पथ का निर्माण दो वर्ष बीत जाने पर भी पूरा नही हो पाया  कटघोरा में निर्माणाधीन गौरव पथ का कार्य अवधि से भी आगे बढ़ता जा रहा है इसकी वजह से ना केवल कार्य कर रहे ठेकेदार को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है बल्कि लेटलतीफी की वजह से बारिश के दौरान जहां नगरवासी हलकान रहे वहीं अब गौरव पथ के डब्ल्यूबीएम सड़क पर बने गड्ढे और धूल की वजह से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है लेटलतीफी की मुख्य वजह शासन और डीएम एफ से लागत की आधी राशि जारी नहीं करना है इसका खामियाजा आम जनों को भुगतना पड़ रहा है यही नहीं गौरव पथ के अधूरे निर्माण की वजह से मुख्य बाजार के व्यापारियों को भी धंधा चौपट हो गया है गौरतलब है कि कटघोरा बिलासपुर मार्ग पर वीर नारायण चौक से लेकर गोपाल पेट्रोल पंप तक डेढ़ किलो मीटर गौरव पथ बनाया जा रहा है जिसकी लागत राशि ₹छै करोड है जिसमें 2 करोड रुपए शासन से तो शेष चार करोड़ 40 लाख रुपए दिए डीएम एफ से भुगतान किया जाना है निर्माण कार्य के शुरुआती दिनों में इसका निर्माण कर रहे ठेकेदार को प्रशासन ने एक करोड रुपए और जिले से दो करोड रुपए का भुगतान किया गया जिसका भुगतान ठेकेदार को हुआ ठेकेदार ने उतना कार्य पूर्ण कर लिया अब तक कारण बन रहे गौरव पथ के लिए नदी पुल पुलिया से लेकर विद्युत खंभों की शिफ्टिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है यहां बता दें कि ठेका शर्तो के अनुसार अप्रैल में ही गौरव पथ का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाना था लेकिन लागत राशि की आधी राशि अटकने की वजह से गौरव पथ निर्माण कार्य भी अधर में अटका हुआ है इन सब वजहों से बारिश के दिनों में जहां कटघोरा वासी मार्ग में कीचड़ से परेशान रहे वहीं अधूरे गौरव पथ की जगह जगह गढ्ढे से परेशान है और वाहन चलाने के दौरान उन से उड़ने वाली धूल से परेशान हैं

00

कटघोरा नगर पालिका द्वारा करोड़ों रुपए के बाजार निर्मित करने के बाद भी सब्जी व्यापारी अपना बाजार सड़क किनारे लगा रहे हैं जो बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है कटघोरा विधायक के निर्देश का भी नहीं हो रहा है पालन आपको बता दें कि कटघोरा नगर के व्यापारियों ने नवरात्रि के समय कटघोरा विधायक ने सब्जी मार्केट का निरीक्षण कर कटघोरा एसडीएम एवं सीएमओ को निर्देशित किया था की तत्काल सब्जी बाजार को व्यवस्थित करा कर बाजार मोहल्ला में लगाएं लेकिन आज पर्यंत तक विधायक के निर्देश का पालन प्रशासनिक अमले ने नहीं किया