Thursday, July 10, 2025
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorized

अतिथि शिक्षकों के लिए खुशखबरी:दीपावली से पहले अक्टूबर मिलेगा मानदेय, DEO और BEO को निर्देश; आदेश जारी

मध्यप्रदेश : दीपावली के त्योहार से पहले मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे अतिथि शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। माह अक्टूबर के वेतन भुगतान के लिए आदेश जारी हो गए हैं। दीपावली से पहले सभी को वेतन प्राप्त हो जाएगा। संचालक लोक शिक्षण संचालनालय केके द्विवेदी ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं। कहा है कि सभी अतिथि शिक्षकों को माह अक्टूबर का वेतन प्रदान किया जाए। द्विवेदी ने अपने आदेश में लिखा है कि BEO यह सुनिश्चित करें कि दीपावली के पहले सभी अतिथि शिक्षकों को अक्टूबर महीने का मानदेय भुगतान हो जाए। सभी DEO उक्त कार्य की समीक्षा करें और मानदेय का भुगतान करवाए।