Saturday, April 19, 2025
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedछत्तीसगढ़ न्यूज़

धमतरी : आजादी का अमृत महोत्सव के तहत् दूरस्थ वनांचल ग्राम भैंसामुड़ा में तिरंगा यात्रा एवम् आजादी के पुरोधा कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का किया गया सम्मान

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत् दूरस्थ वनांचल ग्राम भैंसामुड़ा में तिरंगा यात्रा सहित आजादी के पुरोधा कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का किया गया सम्मान

15 अगस्त 1947 आजादी के दिन लगाये गए बरगद के पेड़ के छाँव तले दूरस्थ वनांचल ग्राम भैंसामुड़ा में मनाया गया गया आजादी का अमृत महोत्सव

नगरी-धमतरी / देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आदिवासी विकासखंड नगरी में आजादी का अमृत महोत्सव पुरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है | विकासखंड नगरी के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र सहित सभी शासकीय-अशासकीय विद्यालयों, महाविद्यालय,आई.टी.आई.एवं शैक्षणिक संस्थाओं में तिरंगा यात्रा, मशाल जुलूस,आजादी के पुरोधा सहित विविध कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इस कड़ी में दिनांक 30 अक्टूबर को दूरस्थ वनांचल क्षेत्र ग्राम भैंसामुड़ा में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत छात्र-छात्राओं, युवाओं एवं ग्रामवासियों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गयी | ग्राम भैंसामुड़ा में 15 अगस्त 1947 को आजादी के दिन ग्राम में बरगद का पौधा रोपण करने वाले 97 वर्षीय श्री मनराखन मरकाम तथा 85 वर्षीय श्री मंगलू राम मरकाम द्वारा लगाये गए बरगद के विशाल पेड़ के छाँव तले आयोजित किये गए “आजादी के पुरोधा” कार्यक्रम में 97 वर्षीय श्री मनराखन मरकाम तथा 85 वर्षीय श्री मंगलू राम मरकाम, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री सुख राम नागे के सुपुत्र श्री राधे लाल नागे एवं श्री पीलू राम का सम्मान विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह, सरपंच श्री राम मरकाम, शाला समिति के अध्यक्ष जनपद सदस्य तामस बिसेन, प्राचार्य राजेश तिवारी सहित ग्राम वासियों एवं शाला परिवार के द्वारा शाल एवं श्रीफल भेंट कर अभिनन्दन किया गया | इस अवसर पर उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए बी.ई.ओ.नगरी सतीश प्रकाश सिंह ने 15 अगस्त 1947 को आजादी के दिन ग्राम में रोपित किये गए बरगद का पौधा का ऐतिहासिक महत्व बताते हुए ग्राम के युवाओं छात्र-छात्राओं,मातृशक्तियो एवं ग्राम वासियों को देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बताएं रास्ते पर चलकर देश व समाज के हित में कार्य करने का आह्वान किया | इस अवसर पर आयोजित सभा को जनपद सदस्य तामस बिसेन, सरपंच श्री रामजी मरकाम, शाला विकास समिति के अध्यक्ष महावीर ठाकुर,प्राचार्य राजेश तिवारी डाईट सहायक प्रध्यापक पी.एस.राय ने भी संबोधित किया | कार्यक्रम में शासकीय हाई स्कूल भैंसामुड़ा, माध्यमिक शाला,प्राथमिक शाला के छात्र-छात्राओं के द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए | कार्यक्रम में बच्चों को जादू के माध्यम से शिक्षक हेमंत जांगडे के द्वारा नशामुक्ति तम्बाखू नियंत्रण पर कार्यक्रम प्रस्तुत कर जागरूक किया गया | कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति के सदस्य श्रीमती माधुरी सेन, सुकन बाई, खिंजन पटेल, रत्ते सिंह, पूरण ध्रुव, व्याख्याता पी.आर.साहू,ए.बी.ई.ओ.श्रीमती एम्.ध्रुव, बी.आर सी.बी.एम्.साहू, घनश्याम सिन्हा, संकुल समन्वयक नन्द किशोर ध्रुव,प्रधान पाठक माध्यमिक शाला राजेश कुमार तिवारी, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला होलकर नाग,राजेंद्र टांडेश, छात्र-छात्राये युवाजन, ग्रामवासी उपस्थित थे |