Saturday, April 19, 2025
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

कोरबा : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार सुनील अग्रवाल व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियों द्वारा जमकर भ्रष्टाचार , स्तरहीन निर्माण सामग्री का उपयोग कर कराया जा रहा सड़क का निर्माण

पसान : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियों द्वारा जमकर भ्रष्टाचार कर स्तरहीन निर्माण सामग्री का उपयोग कर सड़क निर्माण कराया जा रहा है।

ताजा मामला कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम बैरा से सेन्हा, पुटीपखना , रानिअटारी तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत रोड का निर्माण किया जा रहा है रोड करोड़ो रुपए की लागत से बनाई जा रही हैं। ग्रामीणों ने बताया की भ्रष्टाचार के कारण सड़कें केवल नाम मात्र के लिए ही निर्मित की गई, जिसमें भारी भ्रष्टाचार हुआ। गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण से कुछ महीनों में ही सड़कों पर दरारें आ रहीं हैं और जगह-जगह धंसने भी लगी हैं …इस सड़क का निर्माण सुनील कुमार अग्रवाल ठेका कंपनी द्वारा एवम स्थानिय भाजपा नेता के द्वारा किया जा रहा है ! शासन की नियम अनुसार निर्माण कार्य करने से पहले सूचना पटल बोर्ड लगाया जाना अनिवार्य है किंतु भ्रष्टाचार करने के लिए अभी तक सड़क में किसी भी प्रकार का सूचना पटल बोर्ड नहीं लगाया गया है

बैरा से सेन्हा PMGSY रोड इस समय सड़क दम तोड़ रही है ! भ्रष्टाचार इतना हावी है की pmgsy विभाग के आलाधिकारी सड़क निर्माण में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। इस मार्ग के निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है। जिसमें ठेकेदार व अधिकारियों की मिलीभगत थी, अवैध रूप से मुरुम डालकर सड़क को बिछाने के बाद डामरीकरण में कटौती की गई। जिससे मार्ग का डामरीकरण उखड़ गया है, जहां बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। सड़क निर्माण कार्य में हड़बड़ी की गई है। सिर्फ डामर का लेप चढ़ाकर कार्य को पूर्ण कर दिया गया था। यहीं कारण है कि इस मार्ग की हालत जर्जर हो रही है। इससे साफ जाहिर होता है कि सड़क निर्माण में गोलमाल किया गया है।

अफसरों की उदासीनता से सड़क का बेड़ागर्क

नियमानुसार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली सड़क प्रधानमन्त्री की एक महत्वपूर्ण योजना है जो एक ग्राम को दूसरे ग्राम से जोड़ने के लिए एक जन कल्याण कारी योजना है किंतु इसमें भी जिला प्रशासन की लापरवाही का भुगतान आम जन को करना पड़ता है खराब सड़क के निर्माण से गडडे होने के वजह से लगातार दुर्घटना होती है किंतु अधिकारियों की कमीशनखोरी की वजह से केंद्र की योजनाए भी भ्रष्टाचार की भेट चढ़ रही है पहली ही बारिश में सड़क ने दम तोड़ दिया। जगह-जगह गड्ढे हो गए। जलभराव की स्थिति बन गई। राहगीर व आम जनता सड़क पर चलने को मजबूर हैं। आए दिन सड़क पर गिरकर लोग चोटिल भी हो रहे हैं।

ग्रामीणों ने कहा की बैरा से सेन्हा , पुटीपखना pmgsy रोड के निर्माण में शुरू से ही जमकर भ्रष्टाचार किया गया है भाजपा नेता द्वारा अवैध तरीके से मुरूम खनन कर रोड में उपयोग किया गया था , वही अभी आधे रोड का निर्माण पूरा किया गया है जो की उखड़ रहे है इससे सड़क की गुणवत्ता का आंकलन किया जा सकता है , ग्रामीणों ने कहा की अगर जिला प्रशासन PMGSY रोड मामले में जल्द संज्ञान लेकर ठेकेदार के ऊपर कार्यवाही नही करेगा तो केंद्र के मंत्री से मिलकर केंद्र की योजनाओं में हो रहे भ्रष्टाचार की जानकारी देकर उचित कार्यवाही एवम न्याय की मांग करेंगे !!