Friday, July 11, 2025
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

कोरबा : 43 हाथियों का दल पसान रेंज में, वन विभाग की जमी नज़र,

कोरबा : कोरबा से लगे जिला कोरिया जिले के वन परिक्षेत्र खड़गवा में मौजूद 43 हाथियों का दल वनमंडल कटघोरा के पसान रेंज की ओर बढ़ रहा है। इन हाथियों को आज सुबह जरौंधा के जंगल में विचरण करते हुए देखा गया जो पसान व खड़गंवा की सीमा पर स्थित है। हाथियों के पसान रेंज की ओर बढ़ने की संभावना को देखते हुए वन विभाग को सतर्क कर दिया गया है। वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी हाथियों की निगरानी में जुटने की तैयारी कर रहे हैं। इधर केंदई रेंज में मौजूद 11 हाथी भी पसान रेंज की ओर अग्रसर हो रहे हैं।