Monday, January 26, 2026
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

कोरबा : युवा कांग्रेस जिला कोरबा ने जिलाधीश महोदय से किया सीटी बस पुनः परिचालन की मांग….

युवा कांग्रेस जिला कोरबा ने जिलाधीश महोदय से किया सीटी बस पुनः परिचालन की मांग….

कोरबा : युवा कांग्रेस जिला कोरबा द्वारा युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास के नेतृत्व में कोरबा जिला डिप्टी कलेक्टर महोदय से भेंट करके कोरबा जिला में संचालित सिटी बस परिचालन को पुनः बहाल करने की मांग की गई….

इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास ने कहा की — कोरबा में आमजनों के हित के लिए जो महत्वपूर्ण योजना थी जिससे आमजनों को आवागमन में सुविधा मिलता था कोविद के कारण बंद कर दिया गया था परंतु अब सामान्य स्थिति होने के बाद भी परिचालन प्रारम्भ न करना समझ से परे है छात्र छात्राओं को आमजनों को सिटी बस न चलने से अतिरिक्त खर्चे का सामना करना पड़ रहा है साथ ही साथ असुविधा का भी सामना करना पड़ता है युवा कांग्रेस एव छात्र छात्राओं के साथ आज जिलाधीश महोदय से भेंट करके पुनः सिटी बस परिचालन को बहाल करने की मांग की गई है…..! इस अवसर पर प्रमुख रूप से इंटक जिलाध्यक्ष नरेंद्र यादव,युवा कांग्रेस जिला महासचिव दीपक दास महंत,रमेश दास महंत,कमल किशोर चंद्रा,रीना साहू,सोनिया महंत,तृप्ति यादव,यामिनी सोनी,कविता पटेल,उपस्थित थे…..!