Saturday, April 19, 2025
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

गेवरा से पेंड्रा रेल कॉरिडोर : एसडीएम के कार्यवाही एवम कड़े निर्देश के बावजूद 34 नंबर चैनल कूटेसर नगोई , बरतराई, एवम पसान के जंगलों व राजस्व भूमि से अवैध मुरूम ,मिट्टी की खुदाई चरम सीमा पर

कोरबा : गेवरा से पेंड्रा रेल कॉरिडोर निर्माण में ठेकेदारों द्वारा अवैध तरीके से कार्य को दिया जा रहा अंजाम ! एसडीएम के कड़े कार्यवाही एवम निर्देश के बाद भी 34 नंबर चैनल कूटेसर नगोई , बरतराई में अवैध मुरूम ,मिट्टी का खुदाई कर रेल कारीडोर निर्माण का बेड तैयार के लिए उपयोग में लाया जा रहा है मिट्टी मुरूम को खपाया जा रहा है , भोले भाले किसानों को दारू मुर्गा का लालच देकर उनके खेत से अवैध तरीके से मुरूम, मिट्टी निकाला जा रहा है , जिसमे बबुल , परशा , महुआ , कोशम , अन्य हरे भरे पेड़ो को धराशाई कर गिराया जा रहा है , एसडीएम के निर्देश के बाद भी कार्य किया जा रहा है .. दिन के अलावा रात में भी जमकर अवैध उत्खनन किया जा रहा है ,

लाईन में संबंधित रेलवे के ठेकेदार द्वारा राजस्व भूमि अवैध मिट्टी , मुरूम का खनन कर उपयोग में लाया जा रहा है किसानों के एक खेत की रायल्टी के आदेश के आड़ में अन्य खेतों से भी अवैध मुरूम खनन कर निर्माणाधीन रेल लाईन में मुरूम डालने का काम पिछले कई माह से शुरू है। साथ ही उक्त ठेकेदार द्वारा जटगा वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कुटेसर नगोई , बरतराई , सिंधिया , पसान के नारंगी जंगल के अंदर से पेड़ो को धरासायी कर अनेक अवैध रास्तों का निर्माण किया गया है जिन रास्तों का उपयोग भारी भरकम मशीनों ट्रक को लाने ले जाने के लिया किया जा रहा है जो की अवैध है भरे जंगलों के बीच अवैध रास्तों के निर्माण की वजह से पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है ! साथ ही पीएमजीएसवाई से बने सड़को से ओवरलोड वाहनों को दिन रात चलाया जा रहा है जिससे रोड के परखच्चे उड़ गए है

अनेक जगहों से मुरूम निकालकर डबरी बना दिया गया है। किसानों के खेत हो रहे तबाह

इसी प्रकार संबंधित ठेकेदार द्वारा भोलेभाले किसानों को कुछ पैसो का लालच देकर उनके खेतों की मुरूम निकाली जा रही है जबकि ठेकेदार किसानों के खेत बिगाडऩे के साथ ही शासन की रायल्टी चोरी कर इसमें मुरूम डाल रहा है। जबकि अग्रिम रायल्टी दस दिनों के अंदर जमा करने व रायल्टी का तीस प्रतिशत डीएमएफ राशि जमा करने, निकासी का हिसाब रखने तथा जांच के दौरान मांग किए जाने पर अभिलेख प्रस्तुत करने सहित अन्य नियमों व शर्तो पर खनिज विभाग द्वारा दिए गए आदेश में उल्लेख किया जाता है जहां ठेकेदार द्वारा इस आदेश की आड़ में अन्य किसानों के खेत से भी मुरूम निकालकर रेलवे लाईन में डाली जा रही है।

अवैध मुरूम उत्खनन से कब्रिस्तान भी अछूता नहीं

मल्दा , शमशान घाट के अंदर से भी बड़े बड़े विशालकाय गाड़ियों से जमकर अवैध मिट्टी , मुरूम की खुदाई की जा रही है ,

रायल्टी चोरी करते हुए निकाली जा रही मुरूम

गौरतलब हो कि ठेकेदार द्वारा ग्राम पंचायत सिंघिया , कुटेसर नगोई , बरतराई , पसान ,के पास राजस्व एवम वन भूमि से भारी मात्रा में अवैध उत्खनन कर मुरूम एवम मिट्टी निकाली जा रही है । ठेकेदार मिटटी व मुरूम निकाल कर इमारती पेड़ो को नष्ट कर अपने आवगमन के लिए कच्ची रास्तों का निर्माण किया गया है .!! वही इन सभी अवैध कार्यों की जानकारी स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ जिला प्रशासन को है किंतु उसके बावजूद किसी प्रकार की कड़ी कार्यवाही नही की जा रही है !!