Saturday, April 19, 2025
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

BJP की बैठक में सामने आई गुटबाजी:दुर्ग में भाषण तक पूरा नहीं कर पाए MLA; सरोड पाण्डेय के समर्थन में होने लगी नारेबाजी

BJP की बैठक में सामने आई गुटबाजी:दुर्ग में भाषण तक पूरा नहीं कर पाए MLA; सरोड पाण्डेय के समर्थन में होने लगी नारेबाजी

निकाय चुनाव को लेकर वैशाली मंडल की बैठक में एक बार भी भाजपा की गुटीय खींचतान सबके सामने आ गई। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राकेश पाण्डेय के समर्थकों ने बैठक के दौरान ही सरोज पाण्डेय जिंदाबाद, राकेश पाण्डेय जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। इससे कुछ पलों के लिए बैठक की कार्रवाई रुक सी गई। वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन उस समय अपना भाषण दे रहे थे, नारेबाजी के बाद उन्होंने अपना भाषण बीच में ही रोक दिया।

मामला तूल न पकड़े इसके लिए दुर्ग सांसद विजय बघेल ने माइक लेकर सभी को पार्टी में अनुशासन और मर्यादा का पाठ पढ़ाया। इसेक बाद सांसद के इशारे को समझते हुए राकेश पाण्डेय ने गलती को स्वीकार किया। उन्होंने क्षमा मांगते हुए कहा कि पार्टी में अनुशासन जरूरी है। कार्यक्रम के दौरान इस तरह नारेबाजी करना पार्टी के सिद्धांतों के खिलाफ है।निकाय चुनाव को लेकर भाजपा के चुनाव प्रभारी सांसद संतोष पाण्डेय और प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी ने वैशाली नगर और सुपेला भाजपा मंडल की बैठक ली। वैशाली नगर मंडल की बैठक शनिवार दोपहर 12 बजे रुंगटा कॉलेज के पास और सुपेला मंडल की बैठक दोपहर 3 बजे प्रियदर्शनी परिसर में हुई। वैशाली नगर की बैठक के दौरान सभी दावेदार अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे। बैठक में भिलाई निगम चुनाव प्रभारी संतोष पांडेय, दुर्ग सांसद विजय बघेल, वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन पहुंचे हुए थे।

इस दौरान बैठक को संबोधित करने का अवसर विधायक भसीन को दिया गया। भसीन ने अपना भाषण शुरू ही किया था कि इसी दौरान बैठक में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य और राज्यसभा सांसद के भाई राकेश पांडेय पहुंचे। उन्हें देखते ही उनके समर्थक खड़े हो गए और सांसद सरोज पाण्डेय जिंदाबाद राकेश पाण्डेय जिंदाबाद के नारे लगाने लगे।नारेबाजी और हल्ला देखते हुए विधायक भसीन चुप हो गए। वो देखते रहे कि आखिर क्या हो रहा है। सामने से राकेश पांडेय आए और उनका जोरदार स्वागत किया गया। ये सब देखकर भसीन भाषण बीच में ही बंद कर अपनी कुर्सी में बैठ गए। यह सब चुनाव प्रभारी संतोष पांडेय और सांसद विजय बघेल के सामने हो रहा था। इसके बाद सांसद विजय बघेल अपनी कुर्सी से उठे और माइक लेकर कहा कि हमारी पार्टी में अनुशासन और मर्यादा का ख्याल रखा जाता है। जब कोई विधायक, सांसद या बड़ा नेता भाषण दे रहा हो तो इस तरह व्यक्तिगत रूप से नारेबाजी नहीं की जाती। सबसे ज्यादा अनुशासन वाली पार्टी भाजपा में इस तरह की बातें ठीक नहीं। इतना कहते हुए सांसद ने जैसे ही माइक रखा राकेश पांडेय ने माइक थाम लिया। पांडेय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि, सांसद जी ने जो बातें कही हैं वह पूरी तरह से सही हैं। पार्टी में अनुशासन जरूरी है। इसके बाद से भाजपा की बैठक का यह वाकया शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

समर्थकों की गलती से हुआ ऐसा वाकया

वैशाली नगर मंडल अध्यक्ष गुरजीत सिंह सोखी ने बताया कि चुनाव का समय है। सभी दावेदार अपने समर्थकों के साथ बैठक में पहुंचे हुए थे। उन्हें पार्टी के अनुशासन और सिद्धांतों का इतना ज्ञान नहीं होता है। राकेश पाण्डेय बैठक में पहुंचे थे। वह जैसे ही गाड़ी से उतरे समर्थक नारेबाजी करने लगे। यह सब भवन के बाहर हुआ है। विधायक विद्यारतन भसीन ने उसके बाद अपना भाषण खत्म किया है। पार्टी में किसी भी तरह के वर्चश्व व खींचतान की बात गलत है।

जामुल निकाय चुनाव प्रभारी नीलू शर्मा ने भी ली कार्यकर्ताओं की बैठक

भारतीय जनता पार्टी जामुल मंडल की चुनावी बैठक शिवपुरी वार्ड नंबर 18 में हुई। इस बैठक में नगर पालिका परिषद जामुल के चुनाव प्रभारी और प्रदेश भाजपा प्रवक्ता नीलू शर्मा मौजूद थे। इस दौरान चुनाव सह प्रभारी सुरेंद्र पाटनी, प्रदेश व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष तथा मंडल प्रभारी संतोष सिंह भी मौजूद रहे। नीलू शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की यह पालिका चुनाव हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और सत्ता पक्ष की सरकार के साथ लड़ना बहुत कठिन काम है। उन्होंने कहा कार्यकर्ताओं को जगाने के लिए मंडल स्तरीय बैठक के बाद आने वाले एक-दो दिनों में शक्ति केंद्र और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की भी बैठक होगी।