Saturday, April 19, 2025
Latest Newsकोरबा न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़

कटघोरा- जनपद पंचायत कटघोरा के सीईओ खोटेल को हटाया सीईओ राठौर को जनपद का प्रभार

कटघोरा जनपद पंचायत के सीईओ हरनारायण खोटेल को हटाए जाने की मांग करते हुए कटघोरा विकासखंड के पंचायत सचिवों, जनपद सदस्यों द्वारा की जा रही बेमुद्दत हड़ताल के बीच सीईओ खोटेल अवकाश पर चले गए हैं। उनके स्थान पर प्रशासन द्वारा पाली सीईओ व्ही के राठौर को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।