Saturday, April 19, 2025
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorized

भारत पहुंचा ओमिक्रॉन; शिकार होने पर नहीं जाती सूंघने और स्वाद की क्षमता, जानिए और क्या हैं लक्षण

भारत पहुंचा ओमिक्रॉन; शिकार होने पर नहीं जाती सूंघने और स्वाद की क्षमता, जानिए और क्या हैं लक्षण

कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट ने भारत में भी दस्तक दे दी है। हेल्थ मिनिस्ट्री ने गुरुवार दोपहर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया कि ओमिक्रॉन के दो केस कर्नाटक में मिले हैं। अब तक 29 देशों में फैल चुके नए वैरिएंट्स पर एक्सपर्ट्स का कहना है कि ओमिक्रॉन पर वैक्सीनेशन या पहले हुए कोरोना से पैदा होने वाली इम्यूनिटी का भी असर नहीं पड़ता।

WHO का कहना है कि अभी तक किसी तरह के खास लक्षण सामने नहीं आए हैं, लेकिन इस वैरिएंट को सबसे पहले पहचानने वाली दक्षिण अफ्रीका की डॉ. एंजेलिक कोएट्जी के मुताबिक, ओमिक्रॉन के ‘असामान्य, लेकिन हल्के’ लक्षण देखे जा रहे हैं। डॉ. एंजेलिक का कहना है कि ओमिक्रॉन के लक्षण डेल्टा से अलग हैं। कोरोना के दूसरे वैरिएंट से इन्फेक्ट होने पर स्वाद और सूंघने की क्षमता पर असर पड़ता था, लेकिन ओमिक्रॉन के मरीजों में ये लक्षण नहीं देखा जा रहा है। साथ ही गले में खराश तो रहती है, लेकिन कफ की शिकायत देखने को नहीं मिल रही है।

जानिए कितना खतरनाक है ओमिक्रॉन और इसके लक्षण। किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर ये सावधानियां बरतें…