Saturday, April 19, 2025
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

छत्तीसगढ़ : रायपुर में हेरोईन पकड़ाया, एक तस्कर गिरफ्तार

रायपुर में हेरोईन पकड़ाया, एक तस्कर गिरफ्तार

रायपुर। प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोईन के साथ आरोपी कमलेश अरोरा को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना सूचना प्राप्त हुई कि थाना आमानाका क्षेत्रांतर्गत टाटीबंध हीरापुर रोड स्थित सी पी एस स्कुल पास एक व्यक्ति कुछ मादक पदार्थ रखा है, जिसे बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम आकाश राव गिरिपुंजे एवं नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चैक रत्ना सिंह (भा.पु.से.) द्वारा थाना प्रभारी आमानाका याकुब मेमन को आरोपी को मादक पदार्थ के साथ रंगे हाथ पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।

जिस पर थाना प्रभारी आमानाका के नेतृत्व में थाना आमानाका पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिए के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना कमलेश अरोरा उर्फ लाली निवासी कबीर नगर रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा कमलेश अरोरा की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोईन रखा होना पाया गया। प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोईन रखने के संबंध में कमलेश अरोरा से वैध दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत करने कहने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी कमलेश अरोरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 05 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोईन कीमती 50,000/- रूपए जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 345/21 धारा 21 नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया। आरोपी द्वारा प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोईन को कहां से लाया गया है, के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है।

गिरफ्तार आरोपी- कमलेश अरोरा उर्फ लाली पिता जिंदर आरोरा उम्र 35 वर्ष निवासी कुशाभाऊ ठाकरे (केबीटी) म.न.-141, फेस 4, कबीर नगर थाना कबीर नगर रायपुर।