Thursday, July 10, 2025
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy ads

BIG BREAKING : कर्नाटक के बाद गुजरात में मिला ओमिक्रॉन का पहला केस, जिम्बाब्वे से जामनगर लौटा था मरीज..

BIG BREAKING : कर्नाटक के बाद गुजरात में मिला ओमिक्रॉन का पहला केस, जिम्बाब्वे से जामनगर लौटा था मरीज..

नेशनल डेस्क । देश में कर्नाटक के बाद अब गुजरात में भी कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का एक मामला सामने आ गया है। यह केस गुजरात के जामनगर शहर में मिला है। ओमिक्रॉन से संक्रमित मिला शख्स हाल ही में जिम्बाब्वे से जामनगर लौटा था। एयरपोर्ट पर कोरोना का टेस्ट कराने के दौरान उसका सैंपल पॉजिटिव मिलने पर जीनोम सीक्वेंसिंग कराई गई, जिसमें उसे नए वैरिएंट से संक्रमित पाया गया। देश में अब नए वैरिएंट के तीन मामले हो गए हैं।

जिम्बाब्वे दक्षिण अफ्रीका का पड़ोसी देश है। दक्षिण अफ्रीका में ही सबसे पहले ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई थी। इसके चलते केंद्र सरकार ने 1 दिसंबर से लागू की नई गाइडलाइंस में दक्षिण अफ्रीका के आसपास के सभी देशों को ‘एट रिस्क कंट्रीज’ में शामिल किया है। इन देशों से आने वाले सभी लोगों का एयरपोर्ट पर ही RT-PCR टेस्ट कराया जा रहा है।