Saturday, April 19, 2025
कोरबा न्यूज़सियासत

कांग्रेस नेता ने शुभम शुक्ला ने भाजपा के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के बयान को बताया हिन्दू धर्म का अपमान

हरदीबजार-पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के इस बयान ने छत्तीसगढ़ की राजनितिक फिजां को गरमा दिया है “छत्तीसगढ़ के वर्तमान राजकीय चिन्ह को नर्व गरवा घुरवा और बारी की आपार सफलता और छत्तीसगढ़ की अर्थ व्यवस्था में गोबर के महत्त्व को देखते हुए इसे राजकीय प्रतिक चिन्ह बना देना” चाहिए इस बयान से कांग्रेसियो ने जोरदार विरोध शुरू कर दिया है युवा नेता शुभम शुक्ला ने इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए इसे हिन्दू धर्म का अपमान बताया है आशीष गुप्ता ने अपने बयान में कहा है की हिन्दू धर्म के मान्यता के अनुसार हम गोबर से अपना घर लीपते हैं जिससे वातावरण शुद्ध पवित्र रहता है और पूजा के वक्त गोबर को (लक्ष्मी )का रूप मानकर पूजा की जाती है धर्म ग्रंथों के अनुसार गाय में 33 कोटि देवी देवताओं का वास होता है। इसलिए गाय को पवित्र पशु माना गया है, इसलिए ही गाय के गोबर को सर्वाधिक पवित्र माना जाता है। दरअसल, शास्त्रों के अनुसार गाय के मुख वाले भाग को अशुद्ध और पीछे वाले भाग को शुद्ध माना जाता है। साथ ही, गोबर में लक्ष्मी का निवास माना गया है। इसलिए जब भी कोई पूजन या हवन जैसा कोई धार्मिक कार्य किया जाता है तो उस जगह को गाय के गोबर से लिपा जाता है। ऐसे ही गाय के गोबर के कई महत्व है, उनके बारे में आशीष ने बताया की गाय के गोबर में हैजे के कीटाणुओ को खत्म करने की ताकत है, क्षय रोगियों को गाय के बाड़े में रखने से गोबर-गौ मूत्र का गंध से क्षय रोग के कीटाणु मर जाते है। शुभम शुक्ला ने कहा की भाजपा के पूर्व मंत्री के दिमाग में बिल्ली का गु भरा हुआ है वे गोबर की पवित्रता को क्या समझेंगे अगर अपने बयान पर जरा भी शर्मिंदगी है तो वे सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगे