रायपुर,धरसीवां विधायक अनिता शर्मा के प्रयासों से धरसीवां हास्पिटल में सुविधाओ के नए आयाम, पहला सफल ऑपरेशन,
रायपुर,धरसीवां विधायक अनिता शर्मा के प्रयासों से धरसीवां हास्पिटल में सुविधाओ के नए आयाम, पहला सफल ऑपरेशन,
धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने धरसीवां हास्पिटल का जायजा लेकर मरीजों का हालचाल जाना
रायपुर / धरसीवां । विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरसींवा का जायजा लिया और कहा स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रहा हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धरसींवा में पहली बार सिजेरियन प्रसव की व्यवस्था शुरू की गई है। पहले दिन ही दो सफल आपरेशन प्रसव किए गए। आपरेशन के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। पहली प्रसूता महिला चित्रलेखा साहू और चांदनी वर्मा का सिजेरियन के माध्यम से प्रसव करवाया जिन्हें विधायक के द्वारा साल और श्री फल देकर सम्मानित किया गया और विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा कहा आने वाले समय में लगातार स्वास्थ के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने का आश्वासन दिया और अधिकारियों को बेहतर इलाज व्यवस्था के निर्देश दिए।
आज इस अवसर में मुख्य रूप से धरसीवां ब्लाक अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा,सरपंच वहीदा खान, उप सरपंच साहिल खान , गोस्वामी,रवि लहरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।