गौरेला पेंड्रा मरवाही : बंसीताल क्रिकेट मैदान में पहुँची अर्चना पोर्ते ने कहा जीवन में खेल अति आवश्यक ,
गौरेला पेंड्रा मरवाही : बंसीताल क्रिकेट मैदान में पहुँची अर्चना पोर्ते ने कहा जीवन में खेल अति आवश्यक ,
गौरेला पेंड्रा मरवाही : अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य अर्चना पोर्ते आज टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता बंसीताल पहुँची जहां खिलाड़ियों को संबोधित करते हुऐ कहा कि जीवन स्वयं में एक खेल है जिस प्रकार खेल में उतार-चढ़ाव आते हैं तथा हार-जीत होती है, ठीक उसी प्रकार जीवन में भी ऐसी परिस्थितियां आती हैं ।खेल का खेलना हार-जीत से अधिक महत्त्वपूर्ण हैं । जीवन में परस्पर सहयोग और प्रेम का बहुत महत्त्व है । इनसे ही ससार रहने योग्य बनता है । खेलकूद से परस्पर सहयोग तथा प्रेम की भावना बढ़ती है । मैच तथा खेल टीम भावना से खेले जाते हैं ।
खेल का सबसे बड़ा उद्देश्य मतभेद तथा दूरियों को मिटाना है । यह खेल ही है जो सम्पूर्ण मानव जाति को एक सूत्र में पिरोने की क्षमता रखता है फिर चाहे वह क्रिकेट हो या हॉकी । इनसे परस्पर सहयोग की भावना जागृत होती है । सहयोग एकता का ही दूसरा नाम है,
एकता से समाज अथवा राष्ट्र मजबूत तथा शक्तिशाली बनता है । अनुशासन का जीवन में बहुत महत्त्व है । खेलों से अनुशासन में रहने का प्रशिक्षण मिलता है ।कोई भी खेल अनुशासन अथवा नियमों का पाबन्द रहकर ही खेला जाता है । अनुशासन का पाबन्द रहकर मनुष्य जीवन में उन्नति के पथ पर अग्रसर होता अर्चना पोर्ते ने कहा कि हमारा जिला भी खेल में आगे बढ़ रहा है ‘ हम सब मिलकर यहा जो स्टेडियम अधूरे है उनको पूरा करेंगे ‘ मैं माननीय मुख्यमंत्री जी से इस संदर्भ में बात किया जायेगा..कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी शंकर कंवर आयोजक नवीन प्रधान मेलु सिंह स्याम गोरेलाल प्रधान सन्तोष मान सिंह स्याम गुलशेर अली राम सिंह छोटेलाल सुमेर विश्वनाथ सरुता सोतम सिंह ओट्टी समल सिंह रूबल सोनू एवं म अन्य गणमान्य नागिरक उपस्थित थे !