Wednesday, July 9, 2025
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़खेलछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपापेन्ड्रा गौरेला मरवाही

शिक्षा सफलता की प्रथम कुंजी : बिल्हा विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत सेवार में सूर्यवंशी शिक्षा समिति के तत्वाधान में विशाल कैरियर मार्गदर्शन का आयोजन

शिक्षा सफलता की पहली कुंजी : बिल्हा विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत सेवार में सूर्यवंशी शिक्षा समिति के तत्वाधान में विशाल कैरियर मार्गदर्शन का आयोजन

बिल्हा : शिक्षा सफलता की पहली कुंजी बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सेवार में सूर्यवंशी शिक्षा समिति के तत्वधान में विशाल कैरियर मार्गदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रुप से बिल्हा विधानसभा के यशस्वी विधायक विधानसभा नेता प्रतिपक्ष सम्माननीय धरमलाल कौशिक जी मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे, इस अवसर पर मुख्य अतिथि मां, धरमलाल कौशिक जी अपने उध्बोधन में शिक्षा पर जो डालते हुए कहा कि समाज को सफल एवं सशक्त बनाने के लिए शिक्षा पहली कड़ी है ,आगे बढ़ने के लिए समाज के लोग बार-बार बैठक करके समाज में संस्कृति और संस्कार डालने का काम कर रहे हैं यह अत्यंत प्रशंसनीय है। बाबा साहब अंबेडकर को जो सम्मान मिलना था वास्तव में अब जाकर मिला है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पंच तीर्थ स्थल बना कर डॉक्टर अंबेडकर का मान बढ़ाया है

कौशिक जी ने इस अवसर पर अपने विधायक निधि से ₹500000( पांच लाख रुपये) समाज के भवन शिक्षा संचालित करने हेतु घोषणा की साथ में सूर्यवंशी शिक्षा समिति को विधायक निधि से ₹25000 समिति को देने की घोषणा की इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या भी शामिल हुए उन्होंने समाज के बुद्धिजीवी गण जो इस विषय में आगे पहल कर रहे हैं ,निशुल्क शिक्षा देने का जो काम कर रहे हैं उनकी प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि हम सफलता के लिए अपना पूरा जोर लगा दें क्योंकि मानव जब अपना संपूर्ण बल लगा देता है तो पत्थर को पिघलाकर पानी बना देता है परिस्थिति का रोना आखिर कब रोते रहेंगे परिस्थिति से आगे बढ़कर चुनौती स्वीकार करें और अपने लक्ष्य की ओर बढ़े अपने सपने को साकार करने के लिए प्लान बनाएं क्योंकि प्लान बनाने से ही आप सफल हो सकते हैं

कार्यक्रम में सूर्यवंशी शिक्षा समिति के अध्यक्ष नंदकिशोर जी ने स्वागत भाषण दिया एवं विश्वनाथ डेहरिया जी एवं भाजपा जिलापिछड़ा वर्ग मोर्चा के कृष्ण कुमार कौशिक जी ने सभा को संबोधित किया उन्होंने कहा कि समाज में प्रतिभा की कमी नहीं है जरूरत है उसको एक सही दिशा में ले जाने की और यह समाज इसी दिशा में काम कर रहा है बच्चों का मस्तिष्क नए-नए विज्ञान की ओर नए-नए खोज की ओर अग्रेषित रहता है उसे सही दिशा मिले तो वह नए कीर्तिमान रच सकता है उन्होंने धान का उदाहरण देते हुए कहा कि जब हम मुट्ठी में धान को पकड़ते हैं और जो ज्यादा चिपकता है तो किसान जान जाता है कि यह ज्यादा उपजाऊ है वैसे ही हमें इन बच्चों को नए फसल की तरह तैयार करनी है । इस अवसर पर पेंगन वर्मा जी, विनोद कुर्रे, नरेंद्रलहरे ,परस सूर्य रामलाल सूर्यवंशी, अंजोर दास, लव सोनवानी, पुनीत खरे ,ओम प्रकाश सूर्य, राकेश लसेह मोहन फरवे कन्हैया सोनवानी बृजवासी श्रीमती जया पांडेय, मनोज ठाकुर, विमल बंजारे सहित भारी संख्या में समाज के मातृशक्ति एवं युवा गण उपस्थित रहे !