Thursday, July 10, 2025
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedबिलासपुर

बिलासपुर : गुलहरे अभी भी फरार,पुलिस की निष्क्रियता से बढ़ रहे अपराध ?

गुलहरे अभी भी फरार,पुलिस की निष्क्रियता से बढ़ रहे अपराध ?

सिटी कोतवाली टी आई पुरानी शिकायत पर संज्ञान ले लेती तो मारपीट जैसी घटना न होती ।

बिलासपुर में पुलिस का भय खत्म होता जा रहा है तभी तो अपराधी आये दिन घटना को अंजाम दे रहे है?

(वरिष्ठ पत्रकार गोविन्द शर्मा की रिपोर्ट)

बिलासपुर-: इस समय बिलासपुर शहर में पुलिस का भय खत्म सा हो गया है? अपराधी खुले आम गुण्डागर्दी करने से नही घबरा रहे है और पुलिस उन पर कार्यवाही नही कर पा रही है जिससे शहर में शांति भंग आयेदिन दिखाई दे रही है ।

मामला सिटी कोतवाली के अंतर्गत है श्रीराम टॉवर में रहने वाले गुप्ता परिवार का है नरेंद्र गुप्ता दुकानदार है और अपनी फैमली के साथ इसी टॉवर में रहते है दिसम्बर माह में उन्होंने एक शिकायत सिटी कोतवाली में की थी कि विक्की गुलहरे नामक व्यक्ति उन्हें मारपीट करने धमकी दे रहा है जिससे उन्हें ओर उनके परिवार को खतरा है लेकिन सिटी कोतवाली टी आई ने किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की जिससे विक्की गुलहरे नामक व्यक्ति के हौसले बढे और उसने 4 फरवरी 2022 को घटना को अंजाम भी दे दिया और नरेंद्र गुप्ता के साथ जमकर मारपीट की जिससे पूरा परिवार दहशत में है और नरेंद्र अस्पताल में अपना इलाज करा रहा है उसके सर में चोट है और पुलिस ने मामूली धारा पर अपराध दर्ज करके अपनी फार्मेलिटी भी कर दी।

नरेंद्र गुप्ता की पत्नी ने मारपीट की रिपोर्ट सिटी कोतवाली में लिखाई है जिसमे उन्होंने बताया में पंजाब नेशनल बैंक के पास श्रीराम प्लाजा बर्ड फ्लोर मकान नंबर 08 में रहती है। जिला अस्पताल बिलासपुर में सुपर वाइजर के पद पर कार्य करती हूं कि आज दिनांक 04.02.2022 के शाम करीबन 5:00 बजे मेरे पति नरेन्द्र गुप्ता दुका करबला जाने के लिये पंजाब नेशनल बैंक के पास मोबाइल से बात करते हुये खड़े थे कि उसी समय विक्की गुलहरे के द्वारा पुरानी रजिश को लेकर अलील गाली ग्लौच करते हुये जाम से मारने की धमकी देते हुये डण्डा से सिर एवं दाहिने हाथ में मारा सिर से खून निकल रहा है जिसे हेतु लाईफ केयर अस्पताल में भर्ती किये है घटना की अनिल देवागन एवं आसपास के दुकानदार लोग देखे सुने है जिसकी रिपोर्ट करती हूँ कार्यवाही किया जाव रिपोर्ट मेरे बताये अनुसार लिखी गई है।