Saturday, April 19, 2025
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

कोरबा: युवा कांग्रेस जिला कोरबा ने किया पूर्व मंत्री राजेश मूणत के खिलाफ अनोखा विरोध….

युवा कांग्रेस जिला कोरबा ने किया पूर्व मंत्री राजेश मूणत के खिलाफ अनोखा विरोध….

महिला पुलिस कर्मियों के सामने दी गई गाली-गलौच के विरोध में किया माफी मांगने की मांग…

विरोध स्वरूप मांगा महिला पुलिस कर्मियो से माफी….

युवा कांग्रेस जिला कोरबा द्वारा युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री एव बीजेपी नेता राजेश मूणत के द्वारा हमारे नेता राहुल गांधी के ऊपर किये गए अमर्यादित टिप्पणी एव महिला पुलिस कर्मियों के सामने के दी गई गाली गलौच के विरोध में रजगामार चौकी में वहा उपस्थित महिला पुलिसकर्मीयो से माफी मांगा एव मांग किया गया कि राजेश मूणत भी अपनी इस कृत्य के लिए माफी मांगे साथ ही साथ अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करने की मांग की गई…..

इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधु सूदन दास ने कहा की — छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री एव बीजेपी नेता राजेश मूणत के द्वारा हमारे आदरणीय नेता राहुल गाँधी जी के ऊपर ऊपर अमर्यादित टिप्पणी की गई साथ ही साथ जो हमारे रक्षा करते है दिन हो या रात सदैव आमजनों के हित के लिए कार्य करते है उस पुलिस विभाग के महिला कर्मचारियों के सामने गुंडागर्दी,गंदे गन्दे गाली गलौच करना एक कायरता की निशानी है उसी मामले में युवा कांग्रेस द्वारा महिला पुलिस कर्मचारियों से माफी मांग कर विरोध जताया गया एव मांग की गई कि तत्काल प्रभाव से राजेश मूणत के ऊपर अपराध पंजीबद्ध किया जाए एव महिला पुलिस कर्मियों से माफी भी मांगे……

इस अवसर पर प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस जिला सचिव जय किशन पटेल,विधानसभा सचिव मुकेश सिंह अनेक युवा कांग्रेसी उपस्थित थे….