Saturday, April 19, 2025
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलदिल्ली

कुमार विश्वास को मिल सकती है जेड प्लस की सुरक्षा–हाल में ही अरविंद केजरीवाल और खालिस्तान समर्थकों के सबंधो को लेकर जारी किया था वीडियो….

कुमार विश्वास को मिल सकती है जेड प्लस की सुरक्षा–हाल में ही अरविंद केजरीवाल और खालिस्तान समर्थकों के सबंधो को लेकर जारी किया था वीडियो

 

 

दिल्ली: देश के सुप्रसिद्ध कवि व ओजस्वी वक्ता कुमार विश्वास के हाल में ही जारी किए गए वीडियो ने पूरे देश मे खलबली मचा दी है जिसमे उन्होंने दावा किया था कि अरविंद केजरीवाल के सबंध पंजाब के खालिस्तान समर्थकों से है। और वे मुख्यमंत्री बनने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं यही नही कुमार विश्वास ने यह भी दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल स्वतंत पंजाब के प्रधानमंत्री बनने का भी सपना देख रहे थे।इससे पूरे पंजाब की राजनीति में भूचाल आ गया है। हाल में ही राहुल गांधी ने पंजाब की रैली में आप पार्टी पर निशाना साधते हुए अरविंद केजरीवाल से सफाई मांगी है तो वही पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी प्रधानमंत्री से निष्पक्ष जांच की मांग की है।उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कहा है कि पंजाब ने खालिस्तानी अलगावादियों से बड़ी कीमत चुकाई है लिहाजा इसकी अब निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।।

कुमार विश्वास के इसी बयान के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्रालय भी उनकी सुरक्षा को लेकर चिन्तित नजर आने लगी है और गृह मन्त्रलय के अधिकारियों के बैठको का दौर भी चालू हो गया है।सूत्रों के अनुसार कुमार विश्वास अपने इस बयान से अलगववादियों के निशाने पर आ गए हैं और गृह मंत्रालय भी उनकी सुरक्षा को लेकर कोई भी कोर कसर नही छोड़ना चाहती।सम्भवतः इसी लिए उन्हें जल्द ही जेड प्लस जैसे सुरक्षा दी जा सकती है।