Saturday, April 19, 2025
govthigh paid adsLatest NewsUncategorized

गौरेला पेंड्रा मरवाही: सड़क दुर्घटना रोकने के लिये आमजनों से अपील ..सतर्कता ही बचाव है: प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल

सड़क दुर्घटना रोकने के लिये प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल ने आमजनों की अपील सतर्कता ही बचाव है

 

 

मरवाही: प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल ने कहा की हम बचपन से यही देखते आ रहे हैं, कि अक्सर लापरवाही की वजह से सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। हमें बचपन से यही सिखाया जाता है, कि हमें जरूरत पड़ने पर हर किसी की मदद करनी चाहिए। सरकार के द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करना चाहिए। लेकिन जैसे जैसे हम बड़े होते हैं, हम देखते हैं कि हमारे बड़े ही इस चीज का पालन नहीं कर रहे हैं। तो वास्तव में हम इन चीजों का पालन कैसे कर सकते हैं। मेरे हिसाब से यह मानना गलत है, अगर कोई काम बड़ा गलत कर रहा है, तो जरूरी नहीं कि छोटा भी उस काम को गलत करें। हमें चाहिए कि हम सभी लोगों को इस चीज के लिए जागरूक करें।लोग अक्सर सरकार पर यह आरोप लगाते हैं, कि सरकार ने हेलमेट ना पहनने के लिए इतने रुपए का जुर्माना लगा दिया है। सीट बेल्ट ना पहनने पर इतने रुपए का जुर्माना भरना जरूरी है, परंतु कभी किसी ने क्या यह सोचा है, कि सरकार यह क्यों करती है? यह सिर्फ हमारे भविष्य को और हमें बचाने के लिए ही करती है। हमारे हिसाब से अगर देखा जाए तो, हेलमेट पहनना और सीट बेल्ट लगाना कोई बड़ी बात नहीं है यह हमारे बचाव के लिए ही होती है।सच्चाई ये है कि हम स्वंम लापरवाह है, मैं स्वंम आज तक सीट बेल्ट नही लगाया , ना कभी हेलमेट पहना जबकि पूर्व में कई दुर्घटनाओं का सामना भी कर चुके है लोगों को जागरूक करने के लिये ,क्यो ना आज से हम जागरूकता लाये ,और जरूरी सावधानी बरतें मेरा ये लेख लिखने का उद्देश्य केवल ये है कि कुछ दिन से हमारे जीपीएम जिला में दुर्घटना बढ़ी है आये हम सब जागरूक होकर खुद की और लोगों की जान बचाये !

वीरेंद्र सिंह बघेल