Thursday, July 10, 2025
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

कोरबा: मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कलेक्टर रानू साहू पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप..

मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कलेक्टर रानू साहू पर विकासकार्यों में अड़ंगा लगाने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कलेक्टर पर कई आरोपों की झड़ी लगा दी

 

कोरबा: मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कलेक्टर रानू साहू पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. मंत्री ने कहा कि, सड़क निर्माण के पैसे शासन से मिल गए. लेकिन कलेक्टर ने उसे निजी स्वार्थ के कारण रोक रखा है. इतना ही नहीं मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कलेक्टर के जीएसटी कमिश्नर पद पर रहते हुए भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के काम में अड़ंगा लगाया जाएगा तो हम सीएम से शिकायत करेंगे.,

दरअसल बुधवार को दर्री में मेजर ध्यानचंद चौक से गोपालपुर तक प्रस्तावित टू लेन सड़क निर्माण और तहसील कार्यालय दर्री के भूमि पूजन कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत व मंत्री जयसिंह अग्रवाल शामिल हुए. इस कार्यक्रम में मीडिया से मुखातिब होते वक्त राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कलेक्टर रानू साहू पर गंभीर आरोप लगाये. मंत्री ने कहा कि कलेक्टर जानबूझ कर निजी स्वार्थ के कारण सड़क जैसे विकास कार्य में अड़ंगा लगा रही हैं. इसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. हम इसकी उच्च स्तरीय शिकायत करेंगे.

फोरलेन सड़क को लेकर ठनी

जिले के पश्चिम क्षेत्र की सड़कें काफी बदतर स्थिति में हैं. कुसमुंडा-इमलीछापर से तरदा तक सड़क का निर्माण कार्य एसईसीएल द्वारा दिये गए 172 करोड रुपए की लागत से किया जा रहा है. लेकिन फंड की कमी के कारण 40 फीसद काम पूर्ति के बाद सड़क का काम बंद होने के कगार पर है. इसे लेकर इस सड़क का काम करने वाले ठेकेदार ने पीडब्लूडी विभाग से पत्राचार कर पैसे जारी करने को कहा है. जबकि कलेक्टर ने अब तक जारी किए गए 50 करोड़ रुपयों की उपयोगिता दर्शाने का आदेश दिया था. पश्चिम क्षेत्र के निवासियों के लिए यह सड़क बेहद महत्वपूर्ण है. इसे लेकर लंबे समय से दोनों में ठनी है.

इसी सड़क के अधूरे होने के सवाल पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल बिफर गए. उन्होंने कहा कि, उस सड़क के लिए एसईसीएल ने फंड जारी कर दिया है. कलेक्टर का उसमें कोई निजी स्वार्थ होगा. कलेक्टर उसमें कुछ अलग से चाहत रखती हैं. जिसके चलते काम को रोक कर रखा गया है. लेकिन वह ज्यादा दिन काम को नहीं रोक पाएंगी, ज्यादा दिन काम रोकेगी तो उसे पछताना पड़ेगा.