Saturday, April 19, 2025
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़पेन्ड्रा गौरेला मरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही : सहायक शिक्षक फेडरेशन गौरेला की ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन

सहायक शिक्षक फेडरेशन गौरेला की ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन

गौरेला –  दत्तात्रेय में आज सहायक शिक्षक फेडरेशन संघ गौरेला द्वारा महत्वपूर्ण बैठक का सफल आयोजन किया गया एवं आगामी रणनीति तैयार करते हुए ब्लाॅक कार्यकारिणी का गठन किया गया।बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक पीयूष कुमार गुप्ता द्वारा की गयी थी एवं सर्वसम्मति से निम्न पदों का सृजन किया गया और संयोजक पीयूष गुप्ता द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों की सूची जारी की जिनमें

ब्लॉक अध्यक्ष – दिनेश राठौर

ब्लाॅक उपाध्यक्ष – अमिताभ चटर्जी,

सचिव – राकेश तिवारी, सह-सचिव पूर्णिमा तिवारी, अवध लाल कश्यप, कोषाध्यक्ष – धर्मेंद्र कैवर्त, शबनम परवीन,

संगठन मंत्री – प्रहलाद सिंह वाकरे, डॉली

ब्लाॅक मीडिया प्रभारी – दुर्गा प्रसाद नागेश

विधिक सलाहकार – सुनीता रैदास

संरक्षक – भारत सिंह राठौर, सत्यन श्रीवास्तव, संतोष मांझी, यज्ञनारायण शर्मा, अन्तराम रौतेल

प्रवक्ता – वंदना चटर्जी को जिम्मेदारी सौंपी गई !

सभी पदाधिकारियों ने सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने का दृढ़ संकल्प लिया।विदित है कि सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने के लिए सरकार ने कमेटी गठित की थी और 06 दिसंबर को कमेटी का कार्यकाल समाप्त होने वाला है। यदि कमेटी का निर्णय सहायक शिक्षकों के हित में नहीं आता है तो प्रदेश के 109000 सहायक शिक्षक विशाल आन्दोलन करने के कमर कस चुके हैं।