Monday, January 26, 2026
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorized

पंचायत सचिव आंदोलन की राह पर, विधानसभा घेराव की तैयारी…

पंचायत सचिव आंदोलन की राह पर, विधानसभा घेराव की तैयारी

 

 

कोरबा: अपनी 1 सूत्रीय मांग सरकारीकरण को लेकर पंचायतों के सचिव फिर से आंदोलन की राह पर जाने वाले हैं। इस कड़ी में 7 मार्च को जिला स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा। कोरबा सहित प्रदेश के सभी जिलों में वादा निभाओ रैली निकाली जा कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। अगले चरण में 9 मार्च को विधानसभा घेराव करने की रणनीति बनी है। इसके संबंध में पंचायत सचिव संघ के द्वारा ज्ञापन सौंपकर शासन-प्रशासन को अवगत कराया गया है।