Monday, January 26, 2026
govthigh paid adsLatest NewsUncategorizedछत्तीसगढ़ न्यूज़पेन्ड्रा गौरेला मरवाही

मरवाही में होली दीवाली एक साथ— “कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली के घोषणा के साथ ही बैंड बाजे, रंग गुलाल व अतिशबाजी के साथ मुख्यंमत्री का जताया आभार”

मरवाही में होली दीवाली एक साथ— “कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली के घोषणा के साथ ही बेंड बाजे, रंग गुलाल व अतिशबाजी के साथ मुख्यंमत्री का जताया आभार”

छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुरानी पेंशन बहाली के ऐलान का बाद पूरे छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों में खुशी की लहर है।बजट प्रस्तुत करने बाद जैसे ही मुख्यमंत्री ने पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा की सभी एनपीएस कर्मचारियों की बाछें खिल गई। इसी पुरानी पेंशन बहाली की खुशी में आज मरवाही में कर्मचारी संघ ने बेंड बाजे के साथ तहसील कार्यालय से पूरा मरवाही भृमण कर रंग गुलाल व अतिशबाजी के साथ रैली निकालकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व स्थानीय विधायक डॉ केके ध्रुव के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सभी कर्मचारियों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दी।इस दौरान महिलाओं सहित सभी कर्मचारी बेंड बाजे में नृत्य करते नजर आए। आज के इस रैली में एबीईओ दिलीप पटेल,कर्मचारी नेता कमाल खान, मोहन मिश्रा,तरुण नामदेव,केडी मिश्रा,आशीष शुक्ला,सुकृत कुर्रे,रेवा राम धृटेश, नरेश पात्रे, अभय राज,संतोष प्रजापति,नीरज राय,कमलेश,नीतू पाठक,चंद राय,रानू मिश्रा, नलिनी राय,सरिता हलवाई,सहित सैकड़ों कर्मचारियो सहित जिला पंचायत सदस्य शुभम पेन्द्रों भी उपस्थित रहे।