Thursday, July 10, 2025
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़जुर्मब्रेकिंग न्यूज़

ब्रेकिंग- NHAI भुमि अधिग्रहण घोटाला ग्राम जुराली,सुतर्रा का 3A का प्रकाशन सितंबर 2018 को हुआ और 3D के प्रकाशन मे सैकडो बटांकन का अंतर

कटघोरा- राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कटघोरा से बिलासपुर मार्ग मे ग्राम जुराली मे अजब गजब घोटाला सामने आ रहा है भू अर्जन अधिकारी द्वारा जारी दिनांक 28 सितंबर 2018 को 3A का प्रकाशन किया जिसमे सिमित किसान थे बाद मे जनवरी 2019 को 3D के प्रकाशन मे सैकड़ों किसान बढ गये मकसद था स्कावायर फीट के हिसाब से मुआवजा लेना लेकिन 3A और 3D के प्रकाशन मे इतना बडा अंतर से स्पष्ट है की घोटाला बहुत बडा है। अब भुमाफिया के मंसूबों पर पानी फिरता देख अधिकारी भी अपना कलम बचाने मे लगे है ।

जुराली सुतर्रा का 3D प्रकाशन फिलहाल ठंडे बस्ते मे पड गया है पहले इस बडे घोटाले की होगी जांच-NHAI