Saturday, April 19, 2025
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

कटघोरा अधिवक्ता संघ की हो सकती है बड़ी बैठक….सूत्रों के हवाले से आ रही खबर..

कटघोरा अधिवक्ता संघ की हो सकती है बड़ी बैठक….सूत्रों के हवाले से आ रही खबर..

 

 

कटघोरा;-सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है,बताया जा रहा है कि कटघोरा अधिवक्ता संघ की एक बड़ी बैठक आयोजित हो सकती है…,बैठक में किसी खास विषय को लेकर चर्चा होने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं अधिवक्ता संघ की यह बैठक कही कटघोरा को जिला बनाओ को लेकर तो नही,बताया जा रहा है कि आज 24 मार्च को अधिवक्ता संघ व पत्रकार संघ के कुछ साथी क्षेत्र के विधायक साथ प्रदेश के मुखिया से कटघोरा को जिला जिला बनाने की मांग लेकर गए थे।वही प्रदेश के मुखिया द्वारा तत्काल कटघोरा में एडमिशन कलेक्टर व एडिशनल एसपी बैठाने की बात सामने आई है।विश्वस्त सूत्रों से ये जानकारी भी मिल रही है कि कटघोरा अधिवक्ता संघ के सचिव अमित सिन्हा नाराज हैं।संघ की होने वाली बैठक आखिर किस मुद्दे पर होगी तो साफ नही है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं बैठक में कुछ खास चर्चा के साथ कुछ कड़े फैसले लिए जा सकते हैं।

प्रदेश के मुखिया की घोषणा कहि कटघोरा की जनता के साथ छलावा तो नही जो जिले की घोषणा को छोड़ एडिशनल बैठाने की बात कही जा रही।अधिवक्ता संघ में भी इसी बात को लेकर खुसुर फुसुर हो रही है।आखिर अधिवक्ता संघ ने 200 दिनों से जारी धरना को एडीशनल पाने के लिए जारी रखा है?आखिर कटघोरा को जिला बनने से दूर क्यो रखा जा रहा है?