पेण्ड्रा में स्वास्थ्य पंचायत मितानिन सम्मेलन में शामिल हुए विधायक डॉ केके ध्रुव कहा–“मितानिनों की मांग जल्द होगी पूरी”..
पेण्ड्रा में स्वास्थ्य पंचायत मितानिन सम्मेलन में शामिल हुए विधायक डॉ केके ध्रुव कहा–“मितानिनों की मांग जल्द होगी पूरी”
मरवाही: मितानिनों को ग्रामीण क्षेत्र के साथ साथ शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की रीढ़ मानी जाती है।अमूनन गांवो नगरों में डिलवरी,सर्दी खासी व बुखार से लेकर अन्य मौसमी बीमारियों की दवाइयों लोगो को देने व इमरजेंसी में अस्पताल ले जाने का पूरा जिम्मा मितानिनों के ही जिम्मे रहता है।यहाँ तक कि विगत 2 वर्षों से कोरोना काल मे भी उनकी सेवाएं काबिले तारीफ था।इसलिये स्वाथ्यय विभाग व स्थानीय प्रशाशन से लेकर जनप्रतिनिधि भी उनकी समस्याओं व मांगो को लेकर संजीदा रहते हैं।आज उनकी व उनके अन्य मांगों व समस्याओं को लेकर पेण्ड्रा में मितानिनों का खण्ड स्तरीय स्वस्थ्य पंचायत सम्मेलन सह जन सवांद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें मरवाही विधायक व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त डॉ केके ध्रुव मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की खास बात यह रही कि मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव आज अलग ही अंदाज में नजर आए। बड़े दिनों बाद इस कार्यक्रम में वे एक विधायक के रूप में नही अपितु एक बीएमओ के रूप में मितानिनों को समझाइश देते नजर आए।उन्होंने इस अवसर पर मितानिनों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने व उनकी समस्याओं के निराकरण करने की बात की।इस कार्यक्रम में पेण्ड्रा नगर पंचायत के अध्यक्ष राकेश जलान सहित पेण्ड्रा ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष प्रवीण श्रीवास ,महिला विधायक प्रतिनिधि श्याम बाई यादव ने भी अपना उद्बोधन दिया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मितानिन बहनों सहित एमटी उपस्थित रहे।