Thursday, July 10, 2025
Covid 19govtकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपाजुर्मदिल्लीदेश – विदेशधर्मपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीबिलासपुररायपुरसियासतस्वास्थ्य

*जिला बस्तर कोंडागांव की पहली युवा, दिग्गज ,प्रभाव शाली ,नेत्री अभिलाषा पोयाम को प्रदेश सह सचिव की जिम्मेदारी दी गई*

भारतीय युवा कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लवरू , भारतीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास के दिशा निर्देश पर राष्ट्रीय महासचिव, छत्तीसगढ़ प्रभारी संतोष कोलकुंडा , राष्ट्रीय सचिव, सह प्रभारी सुश्री एकता ठाकुर और छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी के सहमति से छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी में जिला बस्तर कोंडागांव की पहली युवा, दिग्गज ,प्रभाव शाली ,नेत्री अभिलाषा पोयाम को प्रदेश सह सचिव की जिम्मेदारी दी गई। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों द्वारा अभिलाषा पोएम को इस जिम्मेदारी के लिए उनके उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी जाती हैं दी जाती हैं।
ओर उम्मीद की जाती है कि ये इसी प्रकार आमजनों को तत्पर सेवा देती रहेंगी।