Thursday, July 10, 2025
govthigh paid adsmiddle position adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

कोरबा: सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा ने विद्यार्थियों और कार्यकर्ताओं के संग सादगी से मनाया जन्मदिन

सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा ने विद्यार्थियों और कार्यकर्ताओं के संग सादगी से मनाया जन्मदिन

👉🏿सादगी और सकारात्मक सोच की दी सीख

_अनुशासन, सादगी और सकारात्मक सोच से मनुष्य महान बनता है यदि हम इसे अपने जीवन में आत्मसात कर ले तो कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं और सफलता आपके कदम चूमेगी।_ 

शासकीय नवीन महाविद्यालय पाली में जिमखाना के लोकार्पण के अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि,राज्य गौ सेवा आयोग के सदस्य प्रशांत मिश्रा ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए उक्त बातें कहीं। परीक्षा पूर्व बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए श्री मिश्रा ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जीवन के हर मोड़ पर काम आने वाली आवश्यक सीख दी।सांसद प्रतिनिधि श्री मिश्रा ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिंदगी में हमेशा सकारात्मक सोच रखें तो सफलता अवश्य मिलेगी। जिस तरह से खेल मे हर टीम जीत के लिए ही प्रयास करता है जीतता कोई एक है। यदि हमारी सोच सकारात्मक रहेगी तो हम लक्ष्य को अवश्य प्राप्त कर सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं में हमेशा इस बात को लेकर निराशा के भाव आते हैं कि उनके पास संसाधन नहीं है, लेकिन जिंदगी में हमारे आसपास ही अनेकों उदाहरण हैं जिसमें कम संसाधन के बावजूद कड़ी मेहनत, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच से गांव के बच्चे भी उच्च पदों पर आसीन हैं।

श्री मिश्रा ने महाविद्यालय में चल रही विभिन्न गतिविधियों और शिक्षा व्यवस्था सहित छात्र छात्राओं के हित में किए जा रहे अन्य कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए प्राचार्य एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसे बिरले ही संस्था होते हैं जहां समर्पण भाव से कार्य परिलक्षित होता है। श्री मिश्रा ने इस आयोजन के लिए भी प्राचार्य सहित नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंद्रा, प्राध्यापक जय वैष्णव सहित समस्त शाला परिवार का आभार जताया। महाविद्यालय को विकास कार्यों के लिए यथासंभव सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि इस कॉलेज को जिले का सर्वश्रेष्ठ और सर्व सुविधा युक्त मनाया जाएगा।शासकीय नवीन महाविद्यालय पाली में खेल मैदान हेतु मैदान समतलीकरण ,सेमिनार हॉल, पीने का शुद्ध पेयजल, बाउंड्री वाल निर्माण, ग्रंथालय भवन व अतिरिक्त कक्ष निर्माण की मांग रखी गई जिसे सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा ने न्यूनतम समय में शीघ्रता शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन दिया।*कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक श्री कश्यप ने किया और आभार प्रदर्शन करते हुए प्राचार्य पुष्पराज लांजरस ने श्री मिश्रा के दीर्घायु स्वस्थ मंगलमय जीवन की कामना करते हुए शाला परिवार की ओर से जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा के जन्मदिन की खुशियां बांटते हुए केक कटवाया ।श्री मिश्रा ने बच्चों को राइटिंग पेड और पेन उपहार स्वरूप भेंट किए। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यशवंत लाल, नगर पंचायत उपाध्यक्ष विनय सोनकर, एल्डरमैन सुरेश गुप्ता, चमेली सोनी, सत्यनारायण श्रीवास, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दीपाली राय, पार्षद मुकेश अग्रवाल, विष्णु ताम्रकार ,सावित्री श्रीवास, बबलू पटेल, दीपक जायसवाल, पवन ध्रुव , मंजू जायसवाल,उतरा पटेल, वसीम खान ,विक्की तिवारी,सहित अन्य जनप्रतिनिधि प्राध्यापक प्राध्यापिका एवं विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राएं छात्र संघ पदाधिकारी आदि अन्य उपस्थित रहे।