Thursday, July 10, 2025
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsUncategorizedकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़पेन्ड्रा गौरेला मरवाही

कांग्रेसी नेत्री अर्चना पोर्ते की वरिष्ठ मंत्रियों के साथ कांग्रेस प्रत्यासी यशोदा वर्मा के लिये सघन प्रचार जारी.

कांग्रेसी नेत्री अर्चना पोर्ते आज वरिष्ठ मंत्रियों के साथ कांग्रेस प्रत्यासी यशोदा वर्मा के लिये सघन प्रचार..

मरवाही जीपीएम जिला की अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य अर्चना पोर्ते आज वरिष्ठ मंत्री माननीय ताम्रध्वज साहू माननीय रविन्द्र चौबे माननीय शिव डहरिया के साथ सघन प्रचार प्रसार की

इतने वरिष्ठ कांग्रेसियों के साथ प्रचार करने के बाद कांग्रेसी नेत्री अर्चना पोर्ते ने कहा कि आज मुझे पिता स्वर्गीय भवँर सिंह पोर्ते जी की याद आ गयी ,कांग्रेस के पक्ष में माहौल एकतरफा होते दिख रहा है ‘, हम बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे है ‘ हर वर्ग का सपोर्ट कांग्रेस को मिल रहा है

खैरागढ विकाश उनत्ति की ओर अपना कदम बढ़ा चुका है