Saturday, April 19, 2025
Latest NewsUncategorizedछत्तीसगढ़ न्यूज़पेन्ड्रा गौरेला मरवाही

खैरागढ में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का सघन प्रचार प्रसार..जारी

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का खैरागढ में सघन प्रचार प्रसार..जारी

 

 

रायपुर: आज छत्तीसगढ़ सरकार के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और राज्य आयोग की सदस्य अर्चना पोर्ते ग्राम बांगुर व गंडई रावण पारा में प्रचार किये साथ मे सभा लेकर आमजन मानस को संबोधित करते हुए विधायक प्रत्याशी यसोदा वर्मा को वोट देने की अपील किया गया ‘ माननीय मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश की जनता भूपेश सरकार की रीति-नीति से सन्तुष्ट है। इसी कारण परिणाम कांग्रेस के पक्ष में दिखता नजर आ रहा है ‘इससे यह बात तो साबित हो गयी कि विपक्ष के पास कोई मुद्दे नही है ‘ और जनता कांग्रेस सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं से काफी खुशहाल है।कोरोना काल के बाद हुए इस चुनाव में जनता ने भूपेश सरकार के सभी कार्यो से अपनी सहमति दिखाकर बता दिया कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी बेहतर कार्य कर रही है आगे मंत्री जी ने कहा कि खैरागढ छत्तीसगढ़ में 33 वें जिले की रूपरेखा तैयार कर ली गई है. खैरागढ़ को राज्य का 33 वां जिला बनाया जायेगा , खैरागढ़ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी को उपचुनाव में जीत मिलेगी तो 24 घंटे के भीतर खैरागढ़ को जिला बनाने का औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा. उपचुनाव 2022 के लिए कांग्रेस ने अपना जन घोषणा पत्र जारी कर दिया गया है

कांग्रेसी नेत्री अर्चना पोर्ते ने भी सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं की तारीफ की और कहा आने वाले समय में खैरागढ विकाश उनत्ति के पथ पर बहुत आगे जाएगा

पूर्व जिला पंचायत सदस्य शंकर कंवर बूथ और सेक्टर में जमकर पसीना बहाकर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बना रहे है