Sunday, September 7, 2025
govthigh paid adsLatest Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़पेन्ड्रा गौरेला मरवाही

प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल जीपीएम जिला के एक दिन के प्रवास में

प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल जी जीपीएम जिला के एक दिन के प्रवास में

 

 

जीपीएम जिला के प्रभारी मंत्री माननीय जयसिंह अग्रवाल जी एक दिन के प्रवास में जिला में रहे ‘ जहाँ गौरेला रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात कर ‘ लोगों की समस्याओं का निदान किये ‘ साथ में जिला कलेक्टर सु श्री ऋचा प्रकाश चौधरी और जिला के पुलिस अधीक्षक और वनमंडल अधिकारी dfo पटेल जी से जिला की जानकारी लेकर सरकार की योजनाओं सहित आमजनों की समस्याओं को निपटाने की बात कही ‘ फिर जिला के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गांगोत्री राठौर जी के परिवार में शादी समारोह में शामिल हुए

माननीय मंत्री जी पत्रकारों से बात करते हुए कहाँ की हमारा जीपीएम जिला उनत्ति विकाश के पथ पर आगे जा रहा ‘ शासन की तमाम योजनाओं का लाभ आमजनो को सीधे लाभ मिल रहा है ‘ आने वाले समय मे और कई विकास के कार्य जीपीएम जिला में होगा

खैरागढ चुनाव के सवाल में माननीय मंत्री जी ने कहा कि हमारी सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में अच्छा कार्य कर रही इसलिये हम हर उपचुनाव बड़े अंतर से जीत रहे है ‘ 2023 में भी हम पूण बहुमत की सरकार बनाएंगे

मंत्री जी के साथ मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव वरिष्ठ कांग्रेसी ज्ञानेंद्र उपाध्याय और गुलाब राज नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल महामंत्री ओमप्रकाश अग्रवाल जीवन राठौर ब्लाक अध्यक्ष बेचू अहिरेस जनपद अध्यक्ष प्रताप मारवी जयदत्त तिवारी ब्लाक अध्यक्ष पेंड्रा प्रशांत श्रीवास जिला सचिव हरीश राय आशीष केसरी मदन सोनी सहित लोग उपस्थित थे