Wednesday, July 9, 2025
govthigh paid adsLatest NewsUncategorizedछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

पारकुलेशन टैंक के नाम पर एसडीओ संजय त्रिपाठी और रेंजर दरोगा मराबी ने वन मंत्री अकबर का नाम बताते हुए किया भारी घोटाला..

पारकुलेशन टैंक के नाम पर एसडीओ संजय त्रिपाठी और रेंजर दरोगा मराबी ने वन मंत्री अकबर का नाम बताते हुए किया भारी घोटाला

 

 

मरवाही: भ्रष्टाचार का केंद्र बने मरवाही वन मण्डल के वन परिक्षेत्र मरवाही में एसडीओ संजय त्रिपाठी और उनके कठपुतली रेंजर दरोगा सिंह मराबी के द्वारा भूमिगत जल स्तर बढ़ाने एवं बारिश का एकत्रित करने के उद्देश्य से बनाए जाने वाले पारकुलेशन टैंक के नाम पर करोड़ो रूपये डकार दिया गया.. पारकुलेशन टैंक के लिए पहले से जंगल मे बने हुए गड्ढों का चयन कर लिया जाता है ताकि ज्यादा खुदाई न करना पड़े और बिना पूरा खुदाई किये बिना ही स्वीकृत किए पूरी राशि का उपयोग स्वयं के लिए किया जा सके वन परिक्षेत्र मरवाही में बनाए गए पारकुलेशन टैंक में भारी अनियमितता पर पर्दा डालने के लिए एसडीओ संजय त्रिपाठी द्वारा पूरे परिक्षेत्र में ये अफवाह फैलाया जाने लगा कि ये पूरे काम वनमंत्री मोहम्मद अकबर के करीबियों के द्वारा कराया जा रहा है जिसमें हो रहे अनियमितता पर कोई कुछ नही कर सकता है अब ये विषय सोचने का है कि क्या वन मंत्री का नाम एसडीओ संजय त्रिपाठी द्वारा अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए किया जा रहा या बात कुछ और है इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो जाँच के बाद ही स्प्ष्ट होगा….