Thursday, July 10, 2025
govthigh paid adsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

विधायक डॉ के के ध्रुव का रविवार से दो दिवसीय दौरा कार्यक्रम जारी..पेंड्रा ब्लॉक के दर्जन भर गांव में जाएंगे ….

विधायक डॉ केके ध्रुव का रविवार से दो दिवसीय दौरा कार्यक्रम जारी..पेंड्रा ब्लॉक के दर्जन भर गांव में जाएंगे ….

 

 

पेण्ड्रा : मरवाही के लोकप्रिय विधायक डॉ के के ध्रुव (राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त) दिनांक 22.05.22 रविवार से 23.05.22 सोमवार तक अपने दो दिवसीय कार्यक्रम में मरवाही विधानसभा के पेण्ड्रा ब्लाक के विभिन्न ग्रामों के दौरे में रहेंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 22. 05. 22 रविवार को पेंड्रा विकासखंड के देवरीकला देवरीखुर्द,कंचनदीह,आमारू,पीथमपुर , घघरा के दौरे में एवं दिनांक 23. 05. 22 को पेण्ड्रा विकासखंड के ही मुरमुर, जमडी, लाटा, सोनबचरवार आमाडाढ गांव के दौरे पर रहेंगे।इस दौरान वे सबंधित गांव में कार्यकर्ताओं एवं ग्रामवासियों से भेंट कर उनकी समस्याओं से अवगत होंगे।विधायक मरवाही के इस कार्यक्रम की विधिवत सूचना जिला कांग्रेस कमेटी, संबंधित ब्लाक कांग्रेस कमेटी व कांग्रेस के विभिन्न अनुसांगिक संगठनों, जिला /जनपद पंचायत के अध्यक्ष / उपाध्यक्ष, जिला पंचायत के सदस्यों व बूथ प्रभारी/सेक्टर प्रभारी/जोन प्रभारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना दे दी गई है और सभी को उपस्थित रहने को भी कहा गया हैं।