Saturday, April 19, 2025
छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीरायपुर

PCCF राकेश चतुर्वेदी एवं CCF राजेश चंदेले के भ्रष्टाचार की भूख मिटाता वनमण्डल मरवाही

PCCF राकेश चतुर्वेदी एवं CCF राजेश चंदेले के भ्रष्टाचार की भूख मिटाता मरवाही वनमण्डल

 

 

Raipur; वन विभाग के PCCF राकेश चतुर्वेदी एवं CCF राजेश चंदेले के भ्रष्टाचार की भूख खत्म होने का नाम ही नही ले रही है ये दोनों ही अधिकारी अपने पद का जमकर दुरुप्रयोग करते जा रहे है लेकिन इन सबका खामियाजा जीपीएम जिले के आम लोगो को भुगतना पड़ रहा क्योंकि ये दोनों भ्रष्ट अफसर अपने भ्रष्टाचार की भूख मरवाही वन मण्डल में ही शांत करते दिखाई दे रहे है विकास कार्यों के नाम पर इनके द्वारा अपने भ्रष्टाचार को अंजाम देने के लिए मरवाही के प्रभारी रेंजर दरोगा सिंह एवं एसडीओ संजय त्रिपाठी का इस्तेमाल किया जा रहा है यही कारण है कि दरोगा सिंह जिनमे रेंजर का प्रभार ग्रहण करने की न ही योग्यता है न ही वन विभाग में सामान्य परिस्थितियों में ऐसा कोई नियम ,, !

हाल ही में वन मण्डल मरवाही के 4 में से 3 परिक्षेत्र में नए रेंजर नियुक्त कर दिए गए लेकिन मरवाही परिक्षेत्र को इन उच्चाधिकारियों के द्वारा जानबूझकर नजरअंदाज किया गया ताकि दरोगा सिंह का उपयोग इनके द्वारा आगे भी करते हुए अपना जेब गरम किया जा सके जबकि मरवाही रेंजर एवं एसडीओ त्रिपाठी की लगातार शिकायतें क्षेत्र में आ रही है बावजूद इसके राकेश चतुर्वेदी के द्वारा इन दोनों पर लगातार अपनी कृपा बनाना साफ तौर पर ये संदेश देता है कि मरवाही में लगातार हो रहे भ्रष्टाचार के पीछे राकेश चतुर्वेदी और राजेश चंदेले का ही हाँथ अप्रत्यक्ष रूप से है दरोगा सिंह एव संजय त्रिपाठी तो सिर्फ उनके मोहरे के रूप में उपयोग हो रहे है मरवाही की जनता को अब सारी उम्मीदें सिर्फ और सिर्फ प्रदेश के मुखिया से ही है यदि उनके द्वारा जल्द ही ,,

इस विषय मे संज्ञान नही लिया गया तो ये भ्रष्ट अधिकारी वन मण्डल मरवाही को खोखला बनाकर ही छोड़ेंगे !!!