Thursday, July 10, 2025
छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

मुख्य वन संरक्षक राजेश चंदेले ने अपने ही आदेश को क्यों बदला, क्या है वजह ? प्रधान मुख्य वन संरक्षक के आदेश को दिखाया ठेंगा..

मुख्य वन संरक्षक राजेश चंदेले ने अपने ही आदेश को क्यों बदला, क्या है वजह ?

 

 

प्रधान मुख्य वन संरक्षक के आदेश को दिखाया ठेंगा..

गौरेला पेंड्रा मरवाही- मामला मरवाही वन मण्डल का है जहां वनरक्षक से वनपाल का प्रमोशन लिस्ट जारी किया गया था ..सीसीएफ बिलासपुर ने अपने आदेश क्रमांक 168 दिनाक 30 -06-2022 के अनुसार विभिन्न वन मंडलों में आदेश निकाला था. किंतु अपने ही आदेश में पूर्व में विवादित फर्जी सर्टिफिकेट के नाम से नौकरी करने वाले महेंद्र तिवारी की नवीन पदस्थापना आदेश में एक संशोधित आदेश निकाल मुख्य वन संरक्षक ने एक नया कीर्तिमान किया है ..?

30 जून को मुख्य वन संरक्षक कार्यालय से निकाले गए आदेश में महेंद्र प्रसाद तिवारी को मरवाही वनमण्डल से कटघोरा वनमण्डल भेजा गया था , परंतु 1 सप्ताह बाद 07/07/2022 पुनः आदेश जारी कर महेंद्र तिवारी को परिक्षेत्र सहायक पकरिया, गौरेला वन परिक्षेत्र के तौर पर पदस्थ किया गया है जो की पूर्ण रूप से नियम विरुद्ध है ,प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी के आदेश की अवेहलना है.. इस तरीके से आदेश जारी कर नियमो की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है ?

बता दे की रोस्टर अनुसार वनपाल का पद मरवाही वन मण्डल में रिक्त नही है बल्कि अधिक है उसके बाद भी भ्रष्टाचार को अंजाम देने के लिए ऐसा किया जाता है. एक मुख्य वन संरक्षक के आदेश को गौर से देखिए अपने आदेश में कर्मचारी का नाम स्थान पर सहायक ग्रेड 3 लिखते है और आदेश वनपाल का करते है इससे आकलन लगाया जा सकता है कि एक सीसीएफ रैंक अधिकारी किस स्तर आदेश करते है वर्तमान सीसीएफ अपने कृत्यों के नाम से प्रसिद्ध है..?