Saturday, April 19, 2025
Covid 19govtकोरबा न्यूज़खेलछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजांजगीर चांपाधर्मपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीबिलासपुरमनोरंजनरायपुरराष्ट्रीय समाचारविशेष समाचारशिक्षासियासतस्वास्थ्य

किन्ही अपनो की आस है हम किन्ही अपनो की मुस्कान है हम/ दिव्यागं बालिका को मिली नवीन व्हील चेयर/जमनीपाली दर्री अग्रवाल मारवाडी युवा मंच सके सभी अग्र बन्धुओ का जिन्होने पर पीडा को जान सहर्ष सहायता हेतु अपनी सहायता प्रदान की

दिव्यागं बालिका को मिली नवीन व्हील चेयर

यह विषय है पोडी उपरोडा विकासखडं के वनाचलं ग्राम माझीपारा की जहा निवास करने वाली विशेष जनजाति बिहोर समाज के परिवार के लोग निवास रत है यहा लगभग 7 वर्षीय बलिका नाम चांदनी बिहोर जो कि दोनो पैर व एक हाथ से दिव्यागं है जो अपने माता पिता के गोद पर पुर्ण रुप से निर्भर है इनके लिऐ हमारी टीम द्वारा लगभग 6 माह से प्रयास किया जा रहा था कि इन्हे व्हील चेयर प्रदान किया जा सके किन्तु क ई प्रयासो से सफलता ना मिलने के कारण इस विषय को सोशल मीडिया मै दो दिन पुर्व शेयर किया गया जिसके परिणाम स्वरुप दर्री जमनीपाली की समाज सेवा मै अग्रणी संस्था अग्रवाल मारवाड़ी युवा मंच द्वारा इस विषय को संज्ञान मै लेते हुये तत्काल नवीन व्हील चेयर हमारी टीम संग पहुचं कर दिव्यागं बलिका व उनके माता पिता को सुपुर्द किया गया

आज इस बलिका को कृत्रिम अगं स्वरुप साधन प्राप्त होने पर इनकी व इनके परिवार की खुशीयाँ देखते ही बन रही थी

एल्डरमैन आशीष अग्रवाल सहित जमनीपाली दर्री अग्रवाल मारवाडी युवा मंच सके सभी अग्र बन्धुओ का जिन्होने पर पीडा को जान सहर्ष सहायता हेतु अपनी सहायता प्रदान की।

किन्ही अपनो की आस है हम
किन्ही अपनो की मुस्कान है हम