Monday, January 26, 2026
Uncategorizedछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

मूसलाधार बारिश भी नहीं रोक पाई कांग्रेसियों के हौसले, विधायक डॉ केके ध्रुव के नेतृत्व में मरवाही में गौरव पद यात्रा प्रारंभ..

मूसलाधार बारिश भी नहीं रोक पाई कांग्रेसियों के हौसले, विधायक डॉ केके ध्रुव के नेतृत्व में मरवाही में गौरव पद यात्रा प्रारंभ

गौरेला पेंड्रा मरवाही: आजादी के गौरव पद यात्रा की धूम छत्तीसगढ़ में भी मची हुई है छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में भी कांग्रेस की गौरव पद यात्रा जिला कांग्रेस के नेतृत्व में डीजे व बाजे गाजे के साथ चल रही है। आज इस गौरव पद यात्रा देश भक्ति की धुन में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ केके ध्रुव के नेतृत्व में मरवाही में भी प्रारंभ की गई।इस पदयात्रा का सुभारंभ आज बरौर के नाटेश्वरी देवी मंदिर से विधिवत पूजा पाठ करके प्रारंभ की गई यह पद यात्रा आज बरौर से निकलकर मुख्य मार्ग से ठिक्ठी बरटोला बगरार,तेंदूमूडा, गनाया, चलचली,लोहारी मरवाही होते हुए कुम्हारी के मां नागेश्वरी देवी मंदिर में 15 किमी चलकर समाप्त हुई। आज के इस पद यात्रा में विधायक सहित समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल था। और बरसते पानी में भी उनका उत्साह कम नहीं हुआ।

आज के इस पद यात्रा में विधायक डॉ केके ध्रुव के अलावा जिला कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि नारायण शर्मा, जनपद उपाध्यक्ष अजय राय, कांग्रेस नेता ज्ञानेंद्र उपाध्याय,जिला कांग्रेस प्रवक्ता वीरेंद्र बघेल,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बेचू अहिरेश,नारायण श्रीवास,महिला कांग्रेस नेत्री कृषणा पटेल,सुमित्रा साहू ,कौशिल्या ओटावी ,कांग्रेस नेता नारायण गुप्ता,जनपद सदस्य उमा पाव,कुम्हारी सरपंच प्रतिनिधि मालती वाकड़े, जनपद सदस्य जगदीश खत्री, कांग्रेस नेता नारायण गुप्ता,चन्द्रभान सिह, हलधर सिंह, चोखे लाल, रामनाथ केवर्थ, छोटे लाल ,जवाहर केवर्थ , राजेन्द्र ताम्रकार ,प्रफुल्ल प्रकाश, मदन राय,शंकर यादव,गेंद लाल,छबि लाल बांधव सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मलित हुए।