Saturday, April 19, 2025
Covid 19govtLatest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय समाचारविशेष समाचार

मनोज कुमार डब्लूसीएल के सीएमडी बनें, पब्लिक इंटरप्राइजेस सलेक्शन बोर्ड ने दी हरी झंडी, 30 नवंबर को रिटायर हो रहे मिश्र की जगह लेंगे

नई दिल्ली, 23 जुलाई 2020। मनोज कुमार वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड के चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर होंगे। राजधानी में हुई आज पब्लिक इंटरप्राईजेस सलेक्शन बोर्ड की बैठक में उनके नाम को हरी झंडी मिल गई।
मनोज कुमार डब्लूसीएस में ही डायरेक्टर टेक्नीकल आपरेशन के पद हैं। कंपनी के सीएमडी के पद के लिए कोयला कंपनियों के आठ सीनियर अधिकारियों ने आवेदन किया था। सलेक्शन बोर्ड ने आज इनमें से मनोज कुमार के बायोडाटा और वर्किंग एक्सपीरियेंस को सबसे बेहतर मानते हुए उनके नाम पर मुहर लगा दी। मनोज कुमार 30 नवंबर को रिटायर होेने वाले सीएमडी राजीव रंजन मिश्रा की जगह लेंगे।